हेल्थ डेस्क. पूरी दुनिया अभी कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) से जूझ ही रही थी, कि दुनिया भर में कोविड -19 संक्रमण को बढ़ाने वाला एक और वैरिएंट सामने आया है। दरअसल, फ्रांस के वैज्ञानिकों ने एक नए म्यूटेट स्ट्रेन (New Covid 19 variant IHU) की पहचान की है जो ओमीक्रॉन से ज्यादा खतरनाक माना जाना रहा है। इस नए वैरिएंट से साउथ फ्रांस में 12 लोग संक्रमित हुए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वैरिएंट में 46 म्यूटेशन देखे गए हैं। यहीं कारण है कि इसके संक्रमण का खतरा ज्यादा है।
IHU नाम का B.1.640.2 वैरिएंट की पहचान संस्थान IHU Mediterranee Infection के शिक्षाविदों ने की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें ओमीक्रॉन से ज्यादा 46 म्यूटेशन होते हैं। हालांकि, B.1.640.2 को अन्य देशों में नहीं देखा गया है या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जांच के तहत इसपर एक प्रकार का लेबल नहीं लगाया है।
2 महीने पहले मिला था पहला केस: कोरोनावायरस का ये नया वैरिएंट फ्रांस में नवंबर महीने में सामने आया था। बताया जा रहा है कि जो पहला व्यक्ति इस नए वैरिएंट से संक्रमित था, वह पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था और वह नवंबर में कैमरून से 3 दिन की यात्रा कर फ्रांस लौटा था। यहां उसको सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया।
बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को ही दक्षिण अफ्रीका से लिए गए एक सैंपल में ओमीक्रॉन वैरिएंट का पता चला था। तब से यह 100 से अधिक देशों में फैल गया है और भारत में यह लगभग 1,900 लोगों को संक्रमित कर चुका है। हालांकि, अच्छी बात है कि इसमें से 766 रिकवर हो चुके हैं। ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली (382), मुंबई (568) और केरल (185) में मिले हैं।