इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट डॉ. आमिर लियाकत हुसैन ने तीसरी शादी की है। पाकिस्तान में 49 वर्षीय सांसद की 18 साल की सईदा दानिया शाह से तीसरी शादी की चर्चा है। दोनों की शादी 9 फरवरी को हुई, जिसकी जानकारी हुसैन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। इसी दिन आमिर की दूसरी पत्नी टूबा ने उन्हें तलाक भी दिया।
इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद ने लिखा, 'मैंने 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी कर ली है। वे दक्षिण पंजाब के लोधरण के एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वे हमारे लिए दुआ करें। मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है। वो गलत फैसला था।'
A post shared by Aamir Liaquat Husain (@iamaamirliaquat)
टूबा ने भी पोस्ट लिखी: 9 फरवरी को ही आमिर की दूसरी पत्नी अभिनेत्री टूबा ने इंस्टाग्राम के जरिए आमिर से तलाक का ऐलान किया था।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'भारी मन के साथ मैं आपको अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक जानकारी दे रही हूं। मेरे करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को पता है कि हम 14 महीनों से अलग रह रहे हैं और ये इस बात का सबूत है कि हम दोनों साथ नहीं रह सकते। मेरे पास कोर्ट जाकर तलाक लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैं बता नहीं सकती कि ये मेरे लिए कितना मुश्किल रहा है लेकिन मैं अल्लाह पर भरोसा करती हूं. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि मेरे फैसले का सम्मान करें।'
A post shared by Syeda Tuba Anwar (@syedatuba)
आमिर की ये दूसरी शादी 2018 में हुई थी। आमिर ने जब इस शादी का ऐलान किया था, तब उनकी पहली पत्नी सईद बुसरा इकबाल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि आमिर ने उन्हें फोन पर ही तलाक दे दिया। 2021 में आमिर ने अपनी शादी को लेकर दावा किया था कि उनकी केवल एक ही पत्नी है और वो हैं टूबा।