New Update
/sootr/media/post_banners/2029ff817dc6f3e969953cdbf67986ddc89abb874a2b02b5ee05acc35b0f337f.jpg)
Berlin. Germany। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। यहां जब वह भारतीय मूल के लोगों से मिल रहे थे उसी दौरान एक बच्चे ने पीएम मोदी को देशभक्ति गीत सुनाना शुरु कर दिया। इस पीएम मोदी ने उसका साथ देते हुए चुटकी बजाकर उसकी हौसला अफजाई की।