मोदी की US विजिट: 24 को पहली बार बाइडन से मिलेंगे, 23 को कमला हैरिस से चर्चा

author-image
एडिट
New Update
मोदी की US विजिट: 24 को पहली बार बाइडन से मिलेंगे, 23 को कमला हैरिस से चर्चा

नई दिल्ली/वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका जा रहे हैं। 20 सितंबर देर रात व्हाइट हाउस (White House) ने मोदी की मीटिंग्स और अमेरिका में उनका वीकली प्रोग्राम घोषित किया। मोदी 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। बाइडन के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारत के प्रधानमंत्री से उनकी आमने-सामने (Face to face) यह पहली मुलाकात होगी। हालांकि, दोनों की बीच 3 वर्चुअल मीटिंग्स हो चुकी हैं। मोदी 23 सितंबर को US वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे।

दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हों

न्यूज एजेंसी से बातचीत में व्हाइट हाउस के एक अफसर ने कहा- बाइडन-हैरिस एडमिनिस्ट्रेशन, भारत के साथ अपनी ग्लोबल पार्टनरशिप को बढ़ाना चाहता है। हम चाहते हैं कि हिंद और प्रशांत महासागर में आवाजाही आसान हो। दोनों देश कोरोना खत्म करने के लिए भी सहयोग जारी रखेंगे। क्लाइमेट चेंज और कुछ दूसरे मुद्दों पर भी दोनों नेताओं की बातचीत होगी। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा मजबूत हों।

मोदी-बाइडन की फोन पर बात होती रही

मोदी ने बाइडन को 17 नवंबर 2020 को फोन किया था। इसमें मोदी ने बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी थी। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच 8 फरवरी और 26 अप्रैल को फोन पर बातचीत हुई थी। कमला हैरिस ने भी 3 जून को मोदी से फोन पर चर्चा की थी। मोदी सितंबर 2019 में आखिरी बार अमेरिकी दौरे पर गए थे। तब डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हाउडी मोदी प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। 

क्वॉड पर भी फोकस

24 सितंबर को ही बाइडन क्वॉड देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसमें बाइडेन और मोदी के अलावा जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन हिस्सा लेंगे। क्वाडिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग (QSD, इसे QUAD भी कहा जाता है) वैसे तो यह असैन्य संगठन है, लेकिन हिंद और प्रशांत महासागर में चीन की हरकतों और विस्तारवादी नीतियों को देखते हुए इन चार देशों का साथ आना बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है।

meeting अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा मोदी बाइडन से मिलेंगे Prime Minister Narendra Modi Quad Countries The Sootr Joe Biden अमेरिकी राष्ट्रपति US Visit Kamala Harris भारत अमेरिका संबंध