वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका (US) पहुंच चुके हैं। वे 22 सितंबर सुबह 11 बजे दिल्ली से रवाना हुए थे और उन्होंने रात 3.30 बजे वॉशिंगटन में लैंडिंग की। एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय (Indian Community) के लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने 23 सितंबर को अमेरिका की शीर्ष कंपनियों के CEO से मुलाकात की। उन्होंने क्वॉलकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल ऑटोमिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मिले। मुलाकात के बाद फाइनेंशियल कंपनी ब्लैकस्टोन के चेयरमैन एवं सीईओ स्टीफेन ए श्वार्जमैन ने कहा कि भारत में अगले पांच सालों में 40 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। मोदी गुरुवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति (US Vice President) कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। साथ ही शुक्रवार को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मिलेंगे।
मोदी ने लोगों का शुक्रिया जताया
मोदी ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के स्वागत का धन्यवाद भी जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि कहा- वॉशिंगटन में गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभारी हूं। हमारे प्रवासी हमारी ताकत हैं। यह काबिलेतारीफ है कि कैसे हमारे प्रवासियों ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
Grateful to the Indian community in Washington DC for the warm welcome. Our diaspora is our strength. It is commendable how the Indian diaspora has distinguished itself across the world. pic.twitter.com/6cw2UR2uLH
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, UNGA में भी संबोधन
मोदी अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के संगठन क्वाड में भी हिस्सा लेंगे। वे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से आमने-सामने मुलाकात भी करेंगे। बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी की उनसे यह पहली मुलाकात होगी। 24 सितंबर की शाम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 25 सितंबर को मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र (Session) को संबोधित करेंगे।
क्वालकॉम के CEO से पीएम मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में क्वालकॉम के अध्यक्ष और CEO क्रिस्टियानो आर अमोन के साथ बैठक की। क्वॉलकॉम सेमीकंडक्टर उत्पादन, सॉफ्टवेयर, वॉयरलेस टेक्नोलॉजी सर्विस के क्षेत्र में प्रमुखता से काम करती है। इससे भारत में 5जी तकनीकी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और उसके इस्तेमाल में मदद मिल सकती है। इसके जरिये भारत में ऑटोमोटिव, आईओटी के क्षेत्र में बड़ा निवेश हो सकता है।
एडोब के चेयरमैन से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में एडोब (Adobe) के चेयरमैन शांतनु नारायण से मुलाकात की। शांतनु नारायण (Shantanu Narayen) भारतीय मूल के हैं और उनके साथ हुई पीएम मोदी की बैठक को बेहद अहम समझा जा रहा है। यह IT क्षेत्र की बड़ी कंपनी है, जो भारत के डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूत करने में अहम योगदान दे सकती है। कंपनी भारत में नोएडा, गुरुग्राम और बेंगलुरु से अपना ऑपरेशन चलाती है।