COP26 समिट में PM मोदी: क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए दिया पंचामृत फॉर्मूला

author-image
एडिट
New Update
COP26 समिट में PM मोदी: क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए दिया पंचामृत फॉर्मूला

नई दिल्ली. 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्लासगो (Glasgow) में आयोजित 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं आपके बीच उस भूमि का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिस भूमि ने हजारों वर्षों पहले ये मंत्र दिया था 'संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम्' आज 21वीं सदी में ये मंत्र और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। इसका अर्थ है कि सभी लोग आपस में मिल बैठक कर चर्चा करें।

पीएम ने दिया 'पंचामृत' फॉर्मूला

पीएम ने कहा कि क्लाइमेट चेंज पर वैश्विक चर्चा के बीच मैं भारत की ओर से 'पंचामृत' भेंट करता हूं। पंचामृत की 5 बातें...

1. भारत अपनी गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता को 2030 तक 500 गीगावाट तक लाएगा।

2. 2030 तक भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकता का 50% नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से पूरा करेगा।

3. भारत अब से 2030 तक अपने शुद्ध अनुमानित कार्बन उत्सर्जन में 1 बिलियन टन की कटौती करेगा।

4. 2030 तक भारत अपनी इकॉनमी की कार्बन तीव्रता को 45% से अधिक कम कर देगा।

5. 2070 तक भारत 'नेट जीरो' का लक्ष्य हासिल कर लेगा। 

लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट -पीएम

पीएम ने कहा कि मैं आज आपके सामने एक, One-Word Movement का प्रस्ताव रखता हूं। यह वन वर्ड एक शब्द, क्लाइमेट के संदर्भ में, One World- एक विश्व का मूल आधार बन सकता है, अभिषेक बन सकता है। ये एक शब्द है- LIFE...एल, आई, एफ, ई, यानि लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट।

2070 तक नेट जीरो का टारगेट

आज भारत के ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आया हूं। भारत में बड़ी संख्या में लोग रेल से यात्रा करते हैं। रेलवे सिस्टम ने अपने आप को 2070 तक ‘नेट जीरो’ बनाने का लक्ष्य रखा है। इस तरह से हम सालाना 60 मिलियन टन उत्सर्जन कम करेंगे।

दुनिया की आबादी में हम 17 फीसदी हैं, लेकिन उत्सर्जन में भारत की भूमिका सिर्फ 5 फीसदी रही है। आज पूरी दुनिया ने माना है कि भारत एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जिसने पेरिस समझौते के तहत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी The Sootr क्लाइमेट चेंज COP26 समिट Glasgow ग्लास्गो में मोदी पंचामृत फॉर्मूला modi foreign trip