पाक PMO के यूट्यूब चैनल का नाम बदला; इमरान की आज रैली; इस्तीफा की अटकलें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पाक PMO के यूट्यूब चैनल का नाम बदला; इमरान की आज रैली; इस्तीफा की अटकलें

इस्लामाबाद. पाकिस्तान सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का यूट्यूब चैनल का नाम बदल दिया गया है। आज यानी 27 मार्च को इमरान खान इस्लामाबाद में बड़ी रैली करने वाले हैं। इसे उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का ताकत प्रदर्शन बताया जा रहा है। अटकलें है कि इस रैली में इमरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। 



विपक्ष इमरान सरकार को हटाने के लिए नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार है। इमरान खान को बढ़ती आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी सरकार विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही है।



यूट्यूब चैनल का नाम ये हुआ: 26 मार्च को यूट्यूब चैनल के नाम में हुए बदलाव ने सबको चौंका दिया है। इससे पहले इस चैनल का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) था और इसके वैरिफाइड होने के सबूत के रूप में एक राइट का टिक था। अब इसका नाम बदलकर 'इमरान खान' कर दिया गया है। इमरान ने विपक्ष पर पाकिस्तान के विरोध को डकैती करार देते हुए अपने जवाबी हमले में कड़ा प्रहार किया है और लोगों से इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में आने की अपील की है।



पाकिस्तान में क्यों डगमगाई कप्तान की सरकार: इमरान खान (69) पाकिस्तान में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। सरकार बनाने के लिए उनका बहुमत कामचलाऊ है। कुछ सहयोगी दल पाला बदलने का फैसला करते हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है। इमरान का टेन्योर 2023 में पूरा हो रहा है, लेकिन इससे पहले अभी ही उन्हें अपने करीब 24 सांसदों और सहयोगी दलों के बगावत का सामना करना पड़ रहा है। कई सहयोगी उन्हें समर्थन नहीं देना चाहते। 



इमरान और उनके मंत्री दोनों यह माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक है और वे जनता की अदालत में जीतेंगे। उधर, पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 155 मेंबर हैं और सरकार में बने रहने के लिए उन्हें कम से कम 172 सांसदों की जरूरत है। इमरान खान के पास शुरुआत में 179 सांसदों का समर्थन था। अगर उनकी पार्टी के 24 बागी सरकार के खिलाफ वोट देते हैं तो इमरान सरकार गिर जाएगी।


बिलावल भुट्टो Pakistan People's Party पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी Imran Khan इमरान खान pakistan पाकिस्तान Bilawal Bhutto Maryam Nawaz मरियम नवाज Pakistan Tehreek e Insaf पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PML-N पीएमएल-एन पाक प्रधानमंत्री PAK Prime Minister