अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को उस वक्त अपना आपा खो दिया, जब एक पत्रकार ने उनसे महंगाई पर सवाल पूछ लिया। पत्रकार का सवाल सुनकर बाइडेन आग बबूला हो गए और पत्रकार को गाली दे बैठे। उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि माइक ऑफ नहीं ऑन है।
बाइडेन की पत्रकार से बदजुबानी: फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी ने बाइडेन से पूछा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड टर्म इलेक्शन में आपकी पार्टी का कितना नुकसान होगा। इस पर बाइडेन ने जवाब दिया कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद पत्रकार को 'स्टूपिड सन ऑफ बिच' कहा।
— Lauren Boebert (@laurenboebert) January 24, 2022
परेशानियों से घिरे बाइडेन पहले भी पत्रकारों पर भड़के: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता में आए एक साल पूरा हो चुका है। उनके कई फैसलों पर सवालिया निशान लगते रहे हैं, बाइडेन पहले भी कई बार पत्रकारों को फटकार लगा चुके हैं। पिछले हफ्ते, फॉक्स न्यूज की एक महिला रिपोर्टर ने यूक्रेन मामले पर उनसे सवाल पूछा था कि आप रूस के राष्ट्रपति के पहले कदम उठाने का इंतजार क्यों कर रहे हैं? इस पर बाइडेन ने गुस्से में कहा कि क्या बेवकूफी भरा सवाल है।