वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की 24 सितंबर को (भारतीय समयानुसार देर शाम) व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। दोनों नेता करीब एक घंटे साथ रहे। दोनों ने कोरोना महामारी, दोनों देशों के रिश्तों, टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का विजन मोटिवेशन (Motivation) देने वाला है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि मेरा लंबे समय से मानना है कि अमेरिका-भारत संबंध हमें बहुत सारी वैश्विक चुनौतियों (Challenges) का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था, मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में होंगे।
गर्मजोशी से मिले दोनों नेता
बाइडन ने कहा कि पीएम मोदी के व्हाइट हाउस (White House) आने के लिए काफी खुश हूं। इसके जवाब में मोदी ने कहा कि मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल (Delegation) के गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। इससे पहले भी हमें बातचीत का मौका मिला था। उस समय आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relation) के लिए अपना मत रखा था। आज आप भारत-अमेरिका संबंधों के अपने विजन को लागू (Apply) करने के लिए पहल कर रहे हैं।
Meeting @POTUS @JoeBiden at the White House. https://t.co/VqVbKAarOV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
क्या बोले मोदी?
मोदी ने बाइडन की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे 2015, 2016 में आपके साथ विस्तार से बात करने का मौका मिला था। बाइडन ने जिन बातों का जिक्र किया है, वे भारत-अमेरिका की दोस्ती के लिए जरूरी हैं। कोरोना पर उनकी कोशिशें, जलवायु परिवर्तन (Climate Change) को कम करना और क्वाड उल्लेखनीय हैं।
Had an outstanding meeting with @POTUS @JoeBiden. His leadership on critical global issues is commendable. We discussed how India and USA will further scale-up cooperation in different spheres and work together to overcome key challenges like COVID-19 and climate change. pic.twitter.com/nnSVE5OSdL
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
महात्मा गांधी का भी बैठक में हुआ जिक्र
मोदी के साथ बैठक के दौरान बाइडन ने महात्मा गांधी का भी जिक्र किया। मोदी ने इसके बारे में बताया, ‘बाइडेन ने गांधी जी की जयंती का जिक्र किया। गांधी जी ने ट्रस्टीशिप के बारे में बात की थी। यह विचार आने वाले समय में हमारे के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। वहीं, तकनीक पर पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी एक ड्राइविंग फोर्स बन रही है। हमें दुनिया की भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करना होगा।