क्वीन एलिजाबेथ II का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 500 से ज्यादा VVIP आमंत्रित, अंतिम दर्शन के लिए 10KM की लाइन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
क्वीन एलिजाबेथ II का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 500 से ज्यादा VVIP आमंत्रित, अंतिम दर्शन के लिए 10KM की लाइन

LONDON. करीब 70 साल ब्रिटेन की महारानी रहीं एलिजाबेथ द्वितीय का 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान करीब 10 लाख आम नागरिक विशेष आयोजन का हिस्सा बनेंगे। पूरी दुनिया से 500 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्ष, प्रतिनिधि और शाही परिवारों के लोग आमंत्रित किए गए हैं। महारानी एलिजाबेथ II को श्रद्धांजलि देने के लिए वरिष्ठ नागरिक और बच्चे लंबी कतारों में खड़े हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि मैं अपने छोटे से स्टूल पर तब तक बैठूंगा, जब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं हो जाता।



10 किमी लंबी लाइन 



महारानी एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार पर ब्रिटेन में सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश है। भीषण ठंड के बावजूद रात में ही लोग आने लगे थे। अंतिम दर्शन के लिए 10 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। लोगों को करीब 24 घंटे लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 



publive-imagehttps://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/sootr/media/post_attachments/00b109cf1123a591253cc534b17e5268eb8fc2fbb7d6772de7a55c135ef1282f.None



दुनियाभर से वीवीआईपी क्वीन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे



भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गणमान्य अतिथि ब्रिटेन में इतिहास बनने जा रहे युग के अंतिम क्षणों का हिस्सा बनने यहां आए हैं। राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिन की यात्रा पर ब्रिटेन पहुंची हैं। वे सोमवार को वेस्टमिंस्टर एबे में भारत सरकार की ओर से औपचारिक सांत्वना व्यक्त करेंगी। 




murmu

किंग चार्ल्स III से मुलाकात करतीं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।




कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो, श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ महारानी के अंतिम संस्कार का हिस्सा बनेंगे। इन सबके अलावा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सला वॉन डर लेयन, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन भी अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे। हालांकि, महारानी के अंतिम संस्कार में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को नहीं बुलाया गया है।  



ऐसा रहेगा क्वीन के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम




  • लंदन के समयानुसार सुबह करीब 11 बजे वेस्टमिंस्टर हॉल से कार्यक्रम शुरू होगा। इसके एक घंटे बाद पूरे देश में 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। 


  • इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए वेस्टमिंस्टर एबे से विंडसर तक जुलूस निकाला जाएगा। शाम को महारानी को विंडसर कैसल स्थित किंग जॉर्ज चतुर्थ स्मृति चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के निकट दफनाया जाएगा। 

  • ब्रिटेन में 1965 में पीएम विंस्टन चर्चिल के राजकीय अंतिम संस्कार के करीब 57 साल बाद यह आयोजन हो रहा है।

  • 19 सितंबर को महारानी के राजकीय अंतिम संस्कार के साथ ही ब्रिटेन में जारी 10 दिन का राष्ट्रीय शोक खत्म हो जाएगा। लंदन आने वाले 10 लाख लोगों के लिए 250 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है।

  • 5,949 आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के सैनिक तैनात किए गए हैं। 

  • 150 सैनिक गार्ड ऑफ ऑनर देंगे, 410 सैनिक जुलूस में शामिल होंगे।

  • 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी लंदन की व्यवस्था संभालेंगे।

  • 36 किलोमीटर लंबे बैरियर लगाए हैं। हीथ्रो एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, ताकि शोर ना हो।

  • 125 सिनेमाघरों में अंतिम संस्कार का लाइव टेलीकास्ट होगा।




  • किन लोगों को बुलाया गया




    • शाही परिवार : किंग चार्ल्स अपनी मां के ताबूत को लेकर चल रहे दल को सलामी देंगे। कैमिला, राजकुमार विलियम व हैरी, महारानी के बाकी तीन बच्चे एनी, एंड्रयू, एडवर्ड व उनके जीवनसाथी और पोते-पोतियां। राजकुमारी डायना के भाई अर्ल स्पेंसर।


  • महारानी के मित्र व सहयोगी : महारानी की निजी सहायक रही एंजेला कैली, लेडी सुसन हसी।

  • कई देशों के अध्यक्ष : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानेस, न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर, इटली के राष्ट्रपति सर्गियो मैटरला, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों।



  • विवाद के बीच इन्हें भी निमंत्रण




    • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग : जिनपिंग के प्रतिनिधि के रूप में उपराष्ट्रपति वांग जाएंगे। उइगर मुसलमानों पर अत्याचार के कारण उनका विरोध हो रहा है।


  • सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान : 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद पहली बार ब्रिटेन आएंगे।

  • ईरान : परमाणु कार्यक्रम की वजह से उस पर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध है।



  • इन्हें नहीं बुलाया




    • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व बेलारूस : यूक्रेन युद्ध के चलते आमंत्रण नहीं।


  • म्यांमार, सीरिया, वेनेजुएला और अफगानिस्तान।

  • उत्तर कोरिया, निकारागुआ : सिर्फ दूत को बुलाया।


  • अंतिम दर्शन के लिए लंबी कतार दुनियाभर से लोग पहुंचे ब्रिटेन 70 साल क्वीन रहीं एलिजाबेथ II क्वीन एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार long queues for funeral people from all over the world reached Britain Queen Elizabeth II was 70 years old Queen Elizabeth II's funeral