बेटी की वापसी का इंतजार ठगों के जाल में फसी मां

author-image
एडिट
New Update
बेटी की वापसी का इंतजार ठगों के जाल में फसी मां

भोपाल/कीव. रूस के यूक्रेन पर हमले से दुनियाभर में तनाव है। रूस यूक्रेन पर बम बरसा रहा है तो यूक्रेनी सेना भी अपनी क्षमता से मुकाबला रही है। इधर, यूक्रेन में भारत के कई छात्र और लोग फंसे हुए हैं। अब रतलाम की एक छात्रा वैशाली राठौड़ का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खुद यूक्रेन से निकालने की बात कह रही हैं। इससे पहले विदिशा की सृष्टि का वीडियो सामने आया था।

Advertisment