इंदौर के होलकर स्टेडियम में 500 रुपए में देख सकेंगे सचिन, युवराज सिंह को छक्के लगाते, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 17 सितंबर से

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 500 रुपए में देख सकेंगे सचिन, युवराज सिंह को छक्के लगाते, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 17 सितंबर से

 संजय गुप्ता, Indore. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। होलकर स्टेडियम में 17 से 19 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के मैच का शेड्यूल सामने आ गया और साथ ही टिकटों की दरें भी तय हो गईं हैं। भारतीय लीजेंड्स टीम का मैच 18 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे न्यूजीलेंड लीजेंड्स से होगा। इस मैच की टिकट दर न्यूनतम 500 रुपए से लेकर अधिकतम दो हजार रुपए तक रखी गई है। वहीं अन्य चार मैचों के लिए टिकट की दर काफी रियायती रखते हुए 200 से लेकर अधिकतम 500 रुपए तक रखी गई है। इन टिकट की बुकिंग बुक माय शो वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन की जा सकती है। 



मैच का शेड्यूल 




  • 17 सितंबर- इंग्लैंड विरूद्ध वेस्टइंडीज- समय दोपहर साढ़े तीन बजे


  • 17 सितंबर- श्रीलंका विरुद्ध साउथ अफ्रीका- समय शाम साढ़े सात बजे

  • 18 सितंबर- आस्ट्रेलिया विरूद्ध बांग्लादेश- समय दोपहर साढ़े तीन बजे से

  • 18 सितंबर- भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड- समय शाम साढ़े सात बजे से

  • 19 सितंबर- इंग्लैंड विरूद्ध साउथ अफ्रीका- समय शाम साढ़े बजे से

  • टिकट की दरें- भारत मैच की टिकट दरें 500, 800. 1000, 1500 और दो हजार रुपए रखी गईं हैं।

  • वहीं अन्य चार मैचों के लिए टिकट दरें 200, 250, 350, 450 और 500 रुपए रखी गई है।



  • सभी टीमों में यह दिग्गज खेलेंगे, लेकिन सहवाग टीम में नहीं



    भारत लीजेंड्स में सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, युसूफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा आदि हैं। वहीं वेस्टइंडीज टीम में ब्रायन लारा, ड्वेन स्मिथ, डेरेन पॉवेल, इंग्लैंड टीम में इयान बेल, न्यूजीलैंड में रास टेलर, शेन बांड, क्रेग मैकमिलन जैसे खिलाडी तो आस्ट्रेलिया से शेन वाटसन और ब्रेट ली, श्रीलंका से सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान औऱ् चामिंडा वास जैसे खिलाडी खेलते दिखाई देंगे।


    Sports News Road Safety World Series Road Safety cricket Series Road Safety World Series schedule Holkar Stadium रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में दिखेंगे सचिन युवराज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी