आतंक का खौफ: कंधार एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट दागे गए, सभी उड़ानें रद्द

author-image
एडिट
New Update
आतंक का खौफ: कंधार एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट दागे गए, सभी उड़ानें रद्द

अफगानिस्तान में तालिबान का खौफ जारी है। तालिबान ने कुछ वक्त पहले ही राष्ट्रपति भवन के पास तीन रॉकेट दागे थे। 31 जुलाई की देर रात अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर हमला हुआ। इसकी वजह से उड़ानें रद्द कर दी गई। मीडिया रिपोर्टस की माने तो 2 रॉकेट रनवे पर गिरे।

सभी उड़ाने बंद

यह हमला 31 जुलाई की देर रात हुआ। एजेंसी की माने तो हमले के पिछले तालिबान का हाथ है। एयरपोर्ट के चीफ मसूद पश्तून ने बताया कि तीन रॉकेट दागे गए हैं। इन हमलों की वजह से सभी उड़ानें बंद कर दी गई है ।

तालिबान कब्जा करना चाहती है

कंधार एयरपोर्ट पर तालिबान कब्जा करना चाहते है। बीते कुछ दिनों से कंधार पर तालिबान अपना कब्जा करता चाहता है। सरकार ने कंधार में रिफ्यूजी कैम्प बनाया है। इनमें 11 हजार से ज्यादा परिवार रह रहे है। पूरे कंधार में आम लोग तालिबान और फोज के बीच जारी संघर्ष के बीच फंस गए हैं।

Taliban Rocket Attack On Afghanistan Kandahar Airport