कीव, खारकीव में रूसी हमले तेज, यूक्रेन का तीखा जवाब, जेलेंस्की बोले- 24 घंटे अहम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कीव, खारकीव में रूसी हमले तेज, यूक्रेन का तीखा जवाब, जेलेंस्की बोले- 24 घंटे अहम

कीव/मॉस्को. रूस के यूक्रेन पर हमले का आज (28 फरवरी) को 5वां दिन है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन ने फाइटर ड्रोन बेयरेकतार टीबी-2 से रूस की तेल से भरी पूरी ट्रेन उड़ा दी। ये ट्रेन रूसी सेना को फ्यूल सप्लाई करने जा रही थी। यूक्रेन मीडिया का दावा है कि इस ड्रोन सिस्टम से खारकीव के पास रशियन आर्मी के एक पूरे कॉलम को तबाह कर दिया गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अगले 24 घंटे काफी अहम रहने वाले हैं। रूस के हमले में यूक्रेन में 14 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत हो चुकी है।



 छात्रों को निकालने के भारत के प्रयास जारी: छात्रों को निकालने के भारत के प्रयास जारी: यूक्रेन में फंसे 249 अन्य भारतीय छात्रों को लेकर 5वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई। सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयर लिफ्ट करने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है, जिसकी 4 फ्लाइट से अब तक 1147 लोग भारत वापस लाए जा चुके हैं। 27 फरवरी को ही 3 फ्लाइट्स 928 भारतीयों को लेकर लौटीं। यूक्रेन से मध्य प्रदेश के 22 बच्चे लौटकर आ चुके हैं।




— ANI (@ANI) February 28, 2022



UN ने बुलाया स्पेशल सेशन: यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने आपात सत्र बुलाया है। इधर, रूस के हमले के समर्थन में बेलारूस भी उतर आया है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रूस के समर्थन में बेलारूस भी अपने सैनिकों को यूक्रेन की जंग में उतारने जा रहा है।



रूसी सैनिकों के आगे अड़े यूक्रेनी नागरिक: कोर्युकिव्का में दाखिल हो चुकी रूसी सेना को रोकने के लिए आम लोग सामने आए हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग रूसी टैंकों के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में रूसी सैनिक आम लोगों से चारों ओर से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। 




— AFP News Agency (@AFP) February 28, 2022


Vladimir Putin व्लादिमीर पुतिन Russian President Russia रूस यूक्रेन Ukraine रूस यूक्रेन तनाव Russia-Ukraine Tension War Volodymyr Zelenskyy Kyiv युद्ध वेलोडिमिर जेलेंस्की कीव रूसी प्रेसिडेंट