कीव/मॉस्को. रूस के यूक्रेन पर हमले का आज (21 मार्च) 26वां दिन है। 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे। रूस ने यूक्रेन के मारियूपोल शहर में भयंकर तबाही मचाई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मारियूपोल पर कब्जे की रूस की डेडलाइन खत्म हो गई है। रूस ने अपने यहां के समय के हिसाब से 20 मार्च शाम 5 बजे तक सरेंडर करने को कहा था, लेकिन यूक्रेन ने इनकार कर दिया। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन ये वार्ता फेल होती है तो तीसरा विश्व युद्ध निश्चित है। इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि मारियुपोल पर हमला इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि रूस ने युद्ध अपराध किया है।
अलगाववादी मार गिराया: जंग के बीच यूक्रेन ने अलगाववादी कमांडर सर्गेई माश्किन (Sergei Mashkin) को मार गिराया। वह अलगाववादी गुट DPR का कमांडर था। यूक्रेनी सेना ने अजोव सागर में बना खुद का रेलवे ब्रिज ही उड़ा दिया है।
पोलैंड जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति: रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह अन्य देशों के साथ बैठक करेंगे और सभी को संबोधित करेंगे कि कैसे मानवीय संकट के समय अमेरिका अपने सहयोगियों की मदद कर रहा है।
इजराइल कर रहा समझौता कराने की कोशिश: यहूदी मूल के जेलेंस्की ने इजराइल से यूक्रेनी यहूदियों की रक्षा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि आपका मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेस्ट है और आप निश्चित तौर पर हमारे लोगों की मदद करेंगे। जेलेंस्की की अपील के बाद इजराइली विदेश मंत्री याइर लैपिड ने कहा- जितना संभव हो सकेगा, हम यूक्रेन की मदद करेंगे। इजराइली प्रधानमंत्री नफ्टाली बैनेट लगातार जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं। वे दोनों से इस बारे में कई बार बात कर चुके हैं। अपने पड़ोसी और कट्टर दुश्मन सीरिया में रूस की प्रभावशाली भूमिका के चलते इजराइल लगातार मॉस्को के साथ अपने संबंध खराब होने से बचाने की कोशिश कर रहा है।