कीव/मॉस्को. यूक्रेन पर रूस के हमले का आज (4 मार्च) 9वां दिन है। रूस ने बड़ा हमला करते हुए यूक्रेन के जापोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट के पास मिसाइल दागी। इसके चलते वहां से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। जापोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट, यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट है। इस बीच कीव में एक भारतीय छात्र गोली लगने से घायल हो गया। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का कहना है कि हम कम से कम नुकसान में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को एयरलिफ्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | Adviser to the Head of the Office of President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy tweets a video of "Zaporizhzhia NPP under fire..."#RussiaUkraine pic.twitter.com/R564tmQ4vs
— ANI (@ANI) March 4, 2022
यूक्रेन की रूस से अपील: न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने की अपील की। कुलेबा ने ट्वीट किया- ‘अगर यह उड़ा, तो यह चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा ब्लास्ट होगा! रूसियों को आग तुरंत बंद करनी चाहिए।’
Russian army is firing from all sides upon Zaporizhzhia NPP, the largest nuclear power plant in Europe. Fire has already broke out. If it blows up, it will be 10 times larger than Chornobyl! Russians must IMMEDIATELY cease the fire, allow firefighters, establish a security zone!
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) March 4, 2022
जॉनसन ने की जेलेंस्की से बात: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की से बात की। कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार्रवाई पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। हालात और खराब ना हों, इसके लिए हम (UK) सबकुछ करेंगे। ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की भी बात कही है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी जेलेंस्की से बात की है।
UK PM Johnson spoke to Ukrainian Pres Zelenskyy in the early hours today. PM Johnson said reckless actions of President Putin could now directly threaten the safety of all of Europe. He said UK would do everything it could to ensure situation didn't deteriorate further: UK Govt pic.twitter.com/YkuxdwspiA
— ANI (@ANI) March 4, 2022
कुछ बात बनी: रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के दूसरे दौर की बातचीत में ह्यूमैनिटेरिअन कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी है। इस कॉरिडोर के तहत युद्ध क्षेत्र के लोगों के बीच भोजन और दवा पहुंचाने का काम किया जाएगा। वार्ता के बाद यूक्रेन ने कहा कि इस बातचीत से संतुष्ट नहीं है, जल्द ही तीसरे दौर की बैठक बुलाई जाएगी।