कीव को 2 तरफ से घेर रहा रूस, पहले एस्ट्रोनॉट गागरिन के नाम पर बना स्टेडियम तबाह

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कीव को 2 तरफ से घेर रहा रूस, पहले एस्ट्रोनॉट गागरिन के नाम पर बना स्टेडियम तबाह

कीव/मॉस्को. यूक्रेन पर रूस के हमले का आज (11 मार्च) 16वां दिन है। 24 फरवरी को रूस ने हमले शुरू किए थे। अब रूस ने कीव को दो तरफ से घेरना शुरू कर दिया है। उत्तर में इरपिन और पूर्व में ब्रोवरी पर रूसी सेना लगातार हमले कर रही है। उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव पर टैंक-एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले तेज हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई के लिए क्रीमिया के रास्ते को भी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने का प्लान बनाया है। 



रूसी हवाई हमले में चर्नीहीव में एक स्टेडियम पूरी तरह से तबाह को गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टेडियम का नाम पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन के नाम पर रखा गया था। इसके अलावा एक लाइब्रेरी की इमारत भी ध्वस्त हो गई। 



stadium



रूस को यूक्रेन का भी जवाब: न्यूज एजेंसी के मुताबिक रूस-यूक्रेन पर टैंक, पैराट्रूपर्स, इन्फेंट्री, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से हमला कर रहा है। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने ब्रोबरी में रूस को करारा जवाब देते हुए 5 रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया। 



कीव पर कब्जे की कोशिशें जारी: एक निजी अमेरिकी कंपनी ने सैटेलाइट इमेज जारी की हैं। इसके मुताबिक, जंग की शुरुआत में राजधानी कीव को रूसी सेना ने करीब 60 किमी तक के एरिया में घेर कर रखा था, जो बीच में बड़े पैमाने पर तितर बितर हो गई थी। लेकिन अब फिर से रूसी सेना तैनात हो गई है। सैटेलाइट इमेज में कीव के पास एक बड़ा रूसी सैन्य काफिला दिखाया गया है। 



army


Ukraine मिसाइल रूस कीव Kyiv वेलोडिमिर जेलेंस्की युद्ध Missile Volodymyr Zelenskyy War Russia रूस यूक्रेन तनाव यूक्रेन रूसी राष्ट्रपति Russian President व्लादिमीर पुतिन Russia-Ukraine Tension Vladimir Putin मारियूपोल