कीव/मॉस्को/वारसॉ. यूक्रेन पर रूस के जोरदार हमले 25 फरवरी यानी दूसरे दिन भी जारी हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 बड़े धमाके हुए। लोग घरों, सबवे, अंडरग्राउंड शेल्टरों में छिपे हुए हैं। खाने-पीने से लेकर रोजाना की जरूरत की चीजों की कमी हो रही है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना राजधानी में दाखिल हो गई है। रूसी टैंक यहां से सिर्फ 32 किमी दूर हैं। इन्हें रोकने के लिए यूक्रेनी सेना ने तीन पुल उड़ा दिए हैं। वहीं, यूक्रेनी डिफेंस मिनिस्ट्री ने अपने लोगों से कहा कि रूसी सेना की मूवमेंट की जानकारी देते रहें। उन पर पेट्रोल बम से हमला करें।
US का दावा: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने बड़ा दावा किया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, रूस के 10 हजार से ज्यादा पैराट्रूपर्स कीव में दाखिल होने की तैयारी कर रहे हैं। ये पैराट्रूपर्स यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अगवा करने की योजना बना रहे हैं। उन्हें अगवा करने के बाद जेलेंस्की से शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करेंगे।
यूक्रेन के प्रेसिडेंट का वीडियो संदेश: वेलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा- हमें अपने राज्य की रक्षा के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। यूक्रेन अब अपने दम पर रूस के साथ लड़ेगा। हमारे साथ लड़ने के लिए कौन तैयार है? मुझे कोई नहीं दिख रहा। अमेरिका पर निशाना साधते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को NATO सदस्यता की गारंटी देने के लिए कौन तैयार है? हर कोई डरता है।
जेलेंस्की ने ये भी कहा- रूसी सैनिकों ने कीव में प्रवेश करने के बाद काफी तबाही मचाई, तोड़फोड़ की। इसके बावजूद हमने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया है। जेलेंस्की ने कहा, 'मैं राजधानी में रहता हूं, मेरा परिवार भी यूक्रेन में है, मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं। मेरा परिवार देशद्रोही नहीं है, वे यूक्रेन के नागरिक हैं। वे वास्तव में कहां हैं, मुझे यह कहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार दुश्मन ने मुझे टारगेट नंबर-1 और मेरे परिवार को टारगेट नंबर 2 के तौर पर मार्क किया है।'
कौन सा देश किसके साथ?
- रूस के साथ- चीन, पाकिस्तान, क्यूबा, आर्मेनिया, कजाखस्तान, किर्गीजस्तान, ताजिकिस्तान, बेलारूस, अजरबैजान, ईरान, नॉर्थ कोरिया।