यूक्रेन पर रूस की एटमी यूनिट कर सकती है हमला, पुतिन ने बड़ा कदम उठाया

author-image
एडिट
New Update
यूक्रेन पर रूस की एटमी यूनिट कर सकती है हमला, पुतिन ने बड़ा कदम उठाया

यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी जंग के बीच हालात पल-पल बदल रहे हैं। रूस ने परमाणु डेटरेंट फोर्स (Nuclear Deterrent Force) को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए हैं। 2 मार्च को परमाणु निगरानी एजेंसी बैठक करेगी, जिसमें 35 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में रूस के इस कदम को अस्वीकार्य बताया है। एटमी कमांड वाली यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और इन्हें हमले की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। अमेरिका ने कहा है कि वो यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई को रोकने के प्रयास जारी रखेगा। इन सबके बीच यूक्रेन और रूस बातचीत की टेबल पर भी आ गए हैं।  अब राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने एटमी हथियारों (nuclear weapons) के इस्तेमाल का खौफनाक प्लान बनाया है। रूस की मीडिया एजेंसी ‘स्पूतनिक’ ने इसकी पुष्टि की है।



बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार: रूस और यूक्रेन के डेलिगेशन बातचीत के लिए तय स्थान पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि, अभी बातचीत शुरू नहीं हुई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 27 फरवरी को बेलारूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात की। जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति से बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा कि वे रूस के साथ बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने साथ ही ये भी साफ किया था कि ये बातचीत बेलारूस में नहीं होगी। हम बेलारूस के बॉर्डर पर बातचीत के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा- हमें बातचीत कामयाब होने की कोई उम्मीद नहीं है, पर अमन की कोशिश करने में कोई हर्ज भी नहीं है। रूस के डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई शोइग्यू ने 28 फरवरी को पुतिन को हमले के प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी। तमाम न्यूक्लियर मिसाइलें फायरिंग मोड पर कर दी गई हैं।



जेलेंस्की ये कहा: जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने जिम्मेदारी ली है। जेलेंस्की की ओर से ये बयान आया तो उसके कुछ ही देर बाद रूस की ओर से ये कहा गया कि बातचीत के लिए हमले नहीं रोकेंगे। रूस के राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्रालय को ये आदेश भी दे दिए हैं कि परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा जाए।



खारकीव शहर पर यूक्रेन का कब्जा: रूसी मीडिया के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। रूसी मीडिया के मुताबिक कीव के बाहर यूक्रेनी सेना ने  फास्फोरस वाले हथियारों का इस्तेमाल किया है। इससे पहले यूक्रेन की ओर से खारकीव शहर पर फिर से कब्जा कर लेने का दावा किया गया। खारकीव के गवर्नर ने ये दावा किया था कि खारकीव शहर पर यूक्रेनी सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है।


nuclear deterrent force Ukraine संयुक्त राष्ट्र रूस व्लादिमिर पुतिन Russia Vladimir Putin United Nations एटमी हथियारों यूक्रेन परमाणु डेटरेंट फोर्स nuclear weapons