मास्को/कीव. यूक्रेन पर रूसी हमले का आज दूसरा दिन है। रूस युद्ध विराम के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए शर्त रखी है। यहां के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 25 फरवरी को साफ कर दिया है कि अगर यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाल देंगे, तो बातचीत फिर की जा सकती है।
टेबल पर पहुंचा प्रस्ताव: रूस के इस ऑफर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनकी तरफ से भी बातचीत का प्रस्ताव पुतिन को दे दिया गया है। जेलेंस्की ने बातचीत के लिए पुतिन को टेबल पर बुलाया है। वहीं, इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक रूसी सेना के राजधानी कीव के करीब पहुंचते ही वोलोडिमीर जेलेंस्की को बंकर में ले जाया गया है।
रूस के विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनकी सेना की तरफ से यूक्रेन के रिहायशी क्षेत्रों पर हमला नहीं किया जा रहा है। वहां पर मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है। रूस यूक्रेन को अत्याचार से मुक्त करना चाहता है ताकि यूक्रेन के लोग अपना भविष्य निर्धारित कर सकें।
रूस का विरोध: रूस में राष्ट्रपति पुतिन की नीतियों का विरोध शुरू हो गया है। अभी तक रूस में 1700 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। रूस के अलावा अमेरिका में भी व्हाइट हाउस के बाहर यूक्रेन पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।