New Update
/sootr/media/post_banners/a57c206d422d516f16b8027d6092d5b270970625f4357c87552845e1399fc823.jpeg)
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाना लगभग तय है। क्योंकि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली भंग करने का फैसला रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली बहाल कर दी है। अब इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव रद्द करना असंवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है तो विपक्ष दूसरा प्रधानमंत्री चुन सकता है।