AUSTRAILA: : पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने फैंस से मांगी दुआएं, बोले- 11 साल बाद भी तकलीफ में हूं, ऑस्ट्रेलिया में कराई सर्जरी

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
AUSTRAILA: : पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने फैंस से मांगी दुआएं, बोले- 11 साल बाद भी तकलीफ में हूं, ऑस्ट्रेलिया में कराई सर्जरी

Australia.कभी अपनी कहर बरपाती गेंदों से बल्लेबाजों के छक्के छुडा़ने वाले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों मुश्किलों में हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशूहर शोयब  ऑस्ट्रेलिया में कई मैचों में पाकिस्तानी टीम को विजय दिलाई थी।  घुटनों की सर्जरी करवाने पहुंचे शोएब अख्तर ने अस्पताल के बेड से एक वीडियो शेयर किया और फैन्स के लिए संदेश दिया। शोएब ने कहा कि वह इस वक्त तकलीफ में हैं और उन्हें फैन्स की दुआएं चाहिए। 46 साल के शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर की. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मौजूद शोएब अख्तर ने दोनों घुटनों की सर्जरी करवाई है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि वह उम्मीद रखते हैं कि यह उनकी आखिरी सर्जरी होगी। शोएब अख्तर ने कहा कि 5-6 घंटे की सर्जरी थी। दोनों घुटनों की। मैं तकलीफ में हूं आपकी दुआएं चाहिए। रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी तकलीफ में हूं,  आपकी दुआएं चाहिए। 



वीडियो देखें





देश के लिए और भी बहुत कुछ करने की इच्छा



रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी तकलीफ में हूं मैं 4-5 साल और भी खेल सकता था। मुझे पता था ऐसा किया तो व्हील चेयर पर आ जाउंगा, लेकिन मैंने जो भी किया वो पाकिस्तान के लिए किया है, फिर मौका मिलता है तो दोबारा करुंगा। शोएब अख्तर पहले भी कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि कैसे वह घुटनों के दर्द से जूझ रहे हैं। शोएब अख्तर क्रिकेट से रिटायरमेंट के  के बाद कमेंट्री और अपने यू-ट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव हैं। पाकिस्तानी फास्ट बॉलिंग के लीजेंड शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट में 178 विकेट लिए, जबकि 163 वनडे में 247 विकेट लिए. जबकि उन्होंने 15 टी-20 इंटरनेशनल भी खेले जिसमें उनके नाम 19 विकेट हैं।  


Shoaib Akhtar former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar news Pakistani bowler Rawalpindi Express Shoaib Akhtar surgery शोएब अख्तर शोएब अख्तर की सर्जरी रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने मांगी दुआ पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर शोएब अख्तर अस्पताल में