पहली बार: SpaceX ने 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा, 575km दूर 3 दिन रहेंगे

author-image
एडिट
New Update
पहली बार: SpaceX ने 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा, 575km दूर 3 दिन रहेंगे

वॉशिंगटन. अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स ने इतिहास रच दिया। भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया। इनमें एक कैंसर सर्वाइवर महिला भी है। नासा (NASA) के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फॉल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया। इस मिशन को इंसपिरेशन 4 नाम दिया गया है। ये यात्री धरती से करीब 575 किमी की ऊंचाई पर तीन दिन रुकेंगे।

3 दिन गुजारेंगे अंतरिक्ष में

खास बात ये कि धरती की कक्षा में जाने वाला ये पहला नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स का क्रू है। चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल से अंतरिक्ष में रवाना हुए हैं। ये यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से 160 किमी ऊंची उच्च कक्षा से दुनिया का चक्कर करते हुए अंतरिक्ष में तीन दिन गुजारेंगे। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और फ्लोरिडा के तट से नीचे गिर जाएगा। 

कैसा है ये मिशन?

मिशन की कमान 38 साल के जेरेड इसाकमैन के हाथों में है। इसाकमैन पेमेंट कंपनी के फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में कंपनी की शुरुआत की थी। इसके साथ ही स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की अंतरिक्ष पर्यटन (Space Tourism) की दुनिया में पहली एंट्री है। इससे पहले ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप ने भी प्राइवेट स्पेस टूरिज्म की शुरुआत करते हुए उड़ान भरी थी।

इसाकमैन के अलावा इस ट्रिप में हेली आर्केनो भी हैं। 29 साल की हेली कैंसर सर्वाइवर हैं। वे सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल में फिजीशियन असिस्टेंट हैं। इनके अलावा स्पेस टूर पर जाने वाले लोगों में अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रहे क्रिस सेम्ब्रोस्की और 51 साल के शॉन प्रॉक्टर भी शामिल हैं। 51 साल के प्रॉक्टर एरिजोना के एक कॉलेज में जियोलॉजी की प्रोफेसर हैं। हेली अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी नागरिक हैं।

कोई भी पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं 

पहली बार सिर्फ आम नागरिकों को लेकर एक अंतरिक्ष यान (Spacecraft) पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च हुआ। सिर्फ 5 महीने की ट्रेनिंग (Training) के बाद 4 लोग अंतरिक्ष में भेजे गए। इस मिशन की सबसे खास बात यह है कि इसके चालक दल में कोई भी पेशेवर एस्ट्रोनॉट (Astronaut) नहीं है।  

Inspiration4 rocket four crew members carrying launches एलन मस्क Elon Musk The Sootr spacex सिविलियंस स्पेस में रवाना पहली बार रॉकेट all civilians