रियल में स्टार: 7 साल पहले जब जैकी चेन का बेटा ड्रग्स केस में फंसा तो वे मिसाल बन गए

author-image
एडिट
New Update
रियल में स्टार: 7 साल पहले जब जैकी चेन का बेटा ड्रग्स केस में फंसा तो वे मिसाल बन गए

मुंबई. क्रूज ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन जेल में हैं। आर्यन खान 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (NCB) की गिरफ्त में आए थे, पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी लीगल टीम ने कई बार जमानत लेने की कोशिश की, मगर अब तक बात बन नहीं पाई है। उनकी जमानत अर्जी पर मुंबई कोर्ट ने 13 अक्टूबर को फैसला करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर पूरे मामले पर बहस छिड़ी हुई है। आर्यन के पक्ष (Supports) और विरोध (Against) में कई ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं।

जैकी चेन का बेटा पकड़ाया था

इस सिलसिले में हॉलीवुड स्टार जैकी चेन (Jackie Chan) से किंग खान (शाहरुख) की तुलना भी देखने को मिल रही है। 2014 में जैकी का बेटा जेसी चेन भी ड्रग के मामले में पकड़े गए थे। जेसी के घर से मैरुआना (Marijuana) बरामद हुआ था। मेडिकल टेस्ट में 32 साल के जेसी पर प्रतिबंधित ड्रग (Ban Drug) कंज्यूम करने के आरोप साबित हुए थे। बीजिंग कोर्ट ने उसे 3 साल की सजा सुनाई थी। जेसी को 6 महीने जेल में काटने पड़े थे।

और जैकी मिसाल बन गए

कहते हैं, जब बेटा अरेस्ट हुआ, तब जैकी ना तो अपने बेटे से मिलने गए, ना ही अंडरग्राउंड हुए और ना ही अपने प्रभाव का इस्तेमाल उन्होंने बेटे मदद के लिए किया। इतना ही नहीं, जैकी ने बाद में बेटे के इस काम पर सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगी थी। कहा- इसके लिए मेरा बेटा तो जिम्मेदार है ही, साथ ही मैं भी जिम्मेदार हूं। शर्मिंदा हूं। शायद मेरी परवरिश में ही कुछ कमी रही होगी, जो बेटे को सही वैल्यूज ना दे सका। आप सभी लोग ड्रग्स से दूर रहें। ये बहुत खतरनाक है।

7 years ago माफी मांगी थी जैकी चेन का बेटा पकड़ाया था शाहरुख खान का बेटा आर्यन set an example aryan khan मुंबई ड्रग्स केस caught in a drug case Jackie Chan Shahrukh Khan Son Mumbai Drugs Case The Sootr