अफगान संकट: काबुल में घुसा तालिबान, चेतावनी दी- लोग घरों में ही रहें

author-image
एडिट
New Update
अफगान संकट: काबुल में घुसा तालिबान, चेतावनी दी- लोग घरों में ही रहें

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान का आंतक बढ़ गया है। राजधानी काबुल में तालिबान ने अपने कदम जमाने की कोशिश शुरू कर दी। न्यूज एजेंसी AP की खबर के मुताबिक, तीन अफगान अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। तालिबान के आतंकी काबुल की सीमाओं में दाखिल हो गए। इससे पहले तालिबान ने लगभग सभी बॉर्डर जिलों पर कब्जा कर लिया।

हमला या कार्रवाई नहीं करेंगे

काबुल में घुसने की खबरों (News)के बीच तालिबान (Taliban) की तरफ से भी बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि उनकी तरफ से अपने लड़ाकों को काबुल में नहीं घुसने को और सीमाओं पर ही इंतजार करने को कहा गया। तालिबान ने कहा है वे आम लोगों या सेना (Army) के खिलाफ को बदले की कार्रवाई या हमला नहीं करेंगे। इसका वादा देते है। इसका वादा (Promise) देते है। तालिबान ने सबको घर (Home) में रहने की धमकी दी है और कोई देश छोड़ने की कोशिश भी न करें।

जलालाबाद पर भी तालिबान का कब्जा

तालिबान के आतंकवियों ने अब जलालाबाद पर भी कब्जा कर लिया है। तालिबान ने रविवार (sunday) सुबह कुछ तस्वीरें (Picture) भी पोस्ट की है। राजधानी जलालाबाद में गवर्नर (Governor) के दफ्तर की तस्वीरें डाली। प्रांत के सांसद अबरारुल्ला मुराद ने भी मीडियो (Media) को बताया है कि चरमपंथियों ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया है। तालिबान इस वक्त अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा चुका है, जिसके बाद अफगानिस्तान की सरकार पर दबाव बढ़ गया है। उधर अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने वहां मौजूद अपने राजनयिक स्टाफ की मदद के लिए सैनिकों को भेजा है।

Kabul Afghanistan तालिबान Taliban बार्डर border areas AP काबुल अफगानिस्तान