दुबई (Dubai) के शेख मेहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) का तलाक (divorce) हो गया है। ब्रिटेन की एक अदालत ने शेख मकतूम को निर्देश दिए हैं कि वे बतौर तलाक सेटलमेंट (Divorce Settlement) प्रिंसेस हया (Princess Haya) और उनके बच्चों को 550 मिलियन पाउंड्स यानी करीब 5000 करोड़ रुपए दें। इस तलाक को दुनिया (world) का सबसे महंगा तलाक सेटलमेंट बताया जा रहा है। प्रिसेंस हया, शेख राशिद की 6वीं पत्नी हैं। मीडिया हाउस द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक इस तलाक की सुनवाई में ही 700 करोड़ रुपए खर्चे गए हैं।
2004 में हुआ था निकाह
प्रिसेंस हया जॉर्डन के पूर्व किंग हुसैन की बेटी हैं। 2004 में शेख अल-मकतूम और हया का निकाह हुआ था। 2019 में प्रिंसेस हया ने अपने दोनों बच्चों के साथ यूएई छोड़ दिया था। तब से बच्चों की कस्टडी और वित्तीय सपोर्ट को लेकर हया ने कोर्ट (court) में याचिका दायर की थी।
बॉडीगार्ड से अफेयर था
रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमारी हया का उनके ब्रिटिश बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर (Bodyguard Russell Flawer) के साथ अफेयर था। सुनवाई के दौरान प्रिंसेस हया ने इसे लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वो और उनके पूर्व बॉडीगार्ड रसेल फ्लावर्स रिलेशनशिप में थे। जिसके लिए उनकी सिक्योरिटी में तैनात दूसरे बॉडीगार्ड उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था।
कोर्ट ने दिया ये फैसला
कोर्ट ने शेख मोहम्मद को आदेश दिया कि वे हया को करीब 25 सौ करोड़ रुपए का भुगतान करें। साथ ही वार्षिक भुगतान के लिए 29 सौ करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी दें। इसके साथ कोर्ट ने राजकुमारी हया की सुरक्षा के लिए भी चिंता जताई।
जज एंड्रयू मैकफर्लेन ने कहा कि शेख ने इज़राइल के NSO ग्रुप के बनाए पेगासस स्पाइवेयर से राजकुमारी और उनके वकीलों के फोन हैक करते थे। हालांकि शेख़ मोहम्मद ने हैकिंग के आरोप से इनकार किया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube