पेरू में नाज्का लाइंस के पास टूरिस्ट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की हुई मौत

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
पेरू में नाज्का लाइंस के पास टूरिस्ट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की हुई मौत

पेरू की प्रसिद्ध नाजका लाइन के पास एक पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के 2 क्रू मेंबर्स समेत समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पेरू की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने दी। यह विमान नाजका लाइन्स के दौरे के लिए पर्यटकों को ले जा रहा था।



2 क्रू मेंबर्स समेत 7 लोगों की मौत: प्लेन के मालिक टूर कंपनी एयरो सैंटोस ने कहा कि प्लेन में पांच पर्यटक, पायलट और सह-पायलट थे। पेरू सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि विमान शहर के एक हवाई क्षेत्र के पास गिरा है। पेरू की राजधानी लीमा के रेगिस्तान में जमीन पर बनाई गईं आकृतियां नाजका लाइन्स के नाम से जानी जाती हैं। 



2020 में भी हुआ था प्लेन क्रैश: नाजका लाइन्स को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स का दर्जा मिला है। इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। मारिया रीचे एयरफील्ड से दर्जनों की संख्या में प्लेन ऑपरेट करते हैं। अक्टूबर 2020 में नाजका लाइन्स के पास एयरनाजका एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था, जिसमें 4 ब्रिटिश टूरिस्ट और पेरू के 2 क्रू मेंबर्स की जान चली गई थी।


हादसा प्लेन क्रैश Peru Nazca Lines Tourist plane plane crashes पेरू वर्ल्ड हेरिटेज साइट नाजका लाइन्स प्लेन दुर्घटनाग्रस्त एयरो सैंटोस