पाकिस्तानी दूतावास के 4 Twitter अकाउंट भारत ने किए बैन, कर रहे थे दुष्प्रचार, गिड़गिड़ाया पाक

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
पाकिस्तानी दूतावास के 4 Twitter अकाउंट भारत ने किए बैन, कर रहे थे दुष्प्रचार, गिड़गिड़ाया पाक

DELHI:  पाकिस्तान के चार दूतावासों( four embassies of pakistan) के ट्विटर अकाउंट(twitter account) को भारत में बंद किया गया है। आरोप है कि ये अपने ट्विटर अकाउंट से झूठी खबरें और दुष्प्रचार(

Fake news and propaganda) किया करते थे। भारत (India) में पाकिस्तान (Pakistan) के चार दूतावासों के ट्विटर (Twitter) अकाउंट को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इन दूतावासों पर आरोप है कि ये अपने ट्विटर अकाउंट से झूठी खबरें (Fake News) और दुष्प्रचार किया करते थे। माना जा रहा है भारत की ओर से अभी और कुछ अन्य दूतावासों पर इस तरह की कार्रवाई हो सकती है। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत में ट्विटर द्वारा ईरान, तुर्की, मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए बंद कर दिया गया है। उन्होंने आग्रह किया कि इनके अकाउंट को तत्काल बहाल किया जाए।

 



पहले भी हुआ है एक्शन



ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी ट्विटर अकाउंट पर एक्शन लिया गया हो, इससे पहले भी ट्विटर द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को बंद कर दिया था। पाकिस्‍तानी दूतावासों के ट्विटर अकाउंट भारत के खिलाफ नफरत भड़का रहे थे। हाल ही में हुए नूपुर शर्मा व‍िवाद में भी इनके ट्वीट आए थे। भारत ने नफरत फैलाने वाले कई अन्‍य अकाउंट को भी भारत में प्रतिबंधित कराया है। इससे पहले पाकिस्‍तान ने इस्‍लामिक देशों के संगठन ओआईसी के बहाने संयुक्‍त राष्‍ट्र में नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए बयान का मुद्दा उठाया था। इस पर भारत ने करारा जवाब देकर पाकिस्‍तान की बोलती बंद कर दी थी। भारत ने कहा कि वह सहिष्‍णुता की संस्‍कृति को बढ़ावा देता है और सभी धर्मों को सम्‍मान देता है। साथ ही भारत किसी धार्मिक अपमान के मुद्दे को कानूनी ढांचे में रहकर निपटता है। भारत ने पाकिस्‍तान पर हमला बोलते हुए बाहरी दुनिया से भेदभाव पैदा करने के लिए जानबूझकर किए जा रहे 'चुनिंदा विरोध' को खारिज कर दिया।




— ANI (@ANI) June 27, 2022


Pakistani embassies Twitter accounts ट्विटर अकाउंट पाकिस्तानी Twitter अकाउंट बैन पाक ट्विटर अकाउंट ट्विटर अकाउंट बैन पाकिस्तानी दूतावास Action on Pakistani Twitter account  पाकिस्तान Twitter accounts ban Pakistan Foreign Ministry Fake news and propaganda
Advertisment