चीन में भयंकर बाढ़ के बाद तूफान इन-फा ने दस्तक दी है। रविवार को इस तूफान ने देश में दस्तक दी है। इन-फा के कारण चीन के पुडोंग और होंगक्याओ एयरपोर्ट पर सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
हवा 155 किमी प्रतिघंटा
तूफान के कारण पहले ताइवान में बारिश हुई और तेज हवाओं के चलते पेड़- पौधे उखड़ गए। किसी भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस दौरान हवा की रफ्तार 155 किमी प्रतिघंटा रही । इधर, शंघाई के बंदरगाह शहर निंग्बो में ट्रेन सेवाएं रोक कर दी गई। झेजियांग प्रांत में स्कूल और बाजारों को भी बंद कर दिया गया है।
250 से 350 मिमी बारिश
चीन की सरकारी मीडिया ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि तूफान ने झेजियांग प्रांत के झोउशान में दस्तक दिया है। जहां लगभग 250 से 350 मिमी बारिश हुई है। पिछले कुछ दिनों चीन के प्रमुख शहर झेंगझोऊ मे रिकार्ड बारिश के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।