ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे बड़े दावेदार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे बड़े दावेदार

इंटरनेशनल डेस्क. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने इस्तीफा दे दिया है। वे सिर्फ 45 दिन प्रधानमंत्री रहीं। लिज ट्रस ने इस्तीफे के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि वे उन वादों को पूरा नहीं कर पाई जिनके लिए वे लड़ी थीं। इसलिए वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हैं। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा तेज हो गई है। प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।




— Liz Truss (@trussliz) October 20, 2022



मैं डिलीवर नहीं कर पाई-लिज ट्रस



पीएम पद से इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने कहा कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं। लिज ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी। परिवारों को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएं। वे कहती हैं कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था, मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने की कोशिश की थी लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं। इसलिए इस्तीफा दे रही हूं।



लिज से नाराज थे पार्टी के कई लोग



लिज ट्रस ने पीएम रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी बजट पेश किया था, जिसमें उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने के लिए कदम  उठाए थे। इसके बाद जल्द ही इन फैसलों को वापस भी ले लिया। चुनाव प्रचार के दौरान लिज ने टैक्स कटौती का वादा किया था। लेकिन जब लिज अपने वादे से मुकर गईं तो पार्टी के कई लोग नाराज हो गए और लिज पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया। कंजर्वेटिव पार्टी के 530 सदस्यों के YouGov सर्वे में 55 प्रतिशत सदस्यों का मानना था कि लिज को इस्तीफा दे देना चाहिए।



पीएम की कुर्सी की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे



लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। विपक्ष का कहना है कि अब चुनाव होने चाहिए। कंजर्वेटिव पार्टी किसी दूसरे नेता को पीएम बना सकती है। ऐसे में प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए सबसे बड़े दावेदार भारतीय मूल के ऋषि सुनक माने जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव में लिज ट्रस को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि लिज चुनाव जीतने में सफल हो गईं थीं। कजर्वेटिव पार्टी का एक खेमा बोरिस जॉनसन को पीएम बनाने के पक्ष में भी दिख रहा है।


Liz Truss ऋषि सुनक पीएम पद के दावेदार 45 दिन प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा लिज ट्रस Rishi Sunak candidate for PM post Liz Truss tenure was of 45 days UK PM Liz Truss resigns