आाकाशीय बिजली यानी लाइटनिंग फ्लैश (Lightning Flash) को लेकर दुनिया में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। अमेरिका में मंगलवार को बिजली चमकने का नया रिकॉर्ड बना। बिजली करीब 768 किलोमीटर (Kilometer) की दूरी तक चमकी, नतीजतन अब तक के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए।
बिजली कड़कने का बना विश्व रिकॉर्ड: संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी ने इसे दुनिया की सबसे लंबी आकाशीय बिजली का दर्जा दिया है। वैज्ञानिकों ने इसे मेगाफ्लैश (Megaflash) नाम दिया है। जब चमकी तो टेक्सास से लेकर मिसिसिपी तक देखी गई। वैज्ञानिकों ने इसे एक सैटेलाइट के जरिए रिकॉर्ड किया था। हालांकि, फिलहाल समय को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. आपको बता देंक कि 18 जून 2020 को उरुग्वे और उत्तरी अर्जेंटीना में चमकी बिजली 17.1 सेकेंड तक रिकॉर्ड की गई थी.
क्यों कड़कती है बिजली?: आकाशीय बिजली (Lightning) का कड़कना और गिरना एक साइंटिफिक प्रोसेस (Scientific Process)है. बादल में मौजूद हल्के कण ऊपर चले जाते हैं और पॉजिटिव चार्ज हो जाते हैं. इसी दौरान भारी कण निगेटिव चार्ज हो जाते हैं. जब दोनों चार्ज (पॉजिटिव और निगेटिव) अधिक हो जाते हैं तब बिजली बनने लगती है. बिजली बनने के बाद वहीं खत्म हो जाती है. मगर कई बार यह धरती पर भी गिरती है.