Firing: मिशिगन के हाईस्कूल में हुई गोलिबारी में 3 स्टूडेंट की मौत, 15 साल का छात्र हिरासत में

author-image
एडिट
New Update
Firing: मिशिगन के हाईस्कूल में हुई गोलिबारी में 3 स्टूडेंट की मौत, 15 साल का छात्र हिरासत में

अमेरिका के मिशिगन (Michigan) के एक हाई स्कूल में मंगलवार को अंधाधुन गोलीबारी हुई। घटना में 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। फायरिंग करनेवाले 15 साल के एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। आरोपी उसी स्कूल में पढ़ता है। हमलावर के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया है।

15-20 राउंड गोलियां चलाई गई

ओकलैंड काउंटी अंडरशेरिफ माइकल जी. मैककेबे के मुताबिक मारे गए तीन छात्रों में एक लड़का(16) एक लड़की(14) और एक लड़की(17) शामिल हैं। मैककेबे ने कहा कि आठ अन्य लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक टीचर भी है।अधिकारियों ने स्कूल में कई खाली कारतूस भी बरामद किए हैं और यह माना कि लगभग 15-20 राउंड गोलियां चलाई गईं हैं।पुलिस के मुताबिक हमलावर ने अकेले वारदात को अंजाम दिया हमले को लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

इस साल की सबसे खतरनाक स्कूल शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 25 एजेंसियों और करीब 60 एम्बुलेंस ने तुरंत बचाव कार्य शुरु कर दिया और पीड़ित परिवारों को सूचित कर दिया गया है। अन्य सभी जिला स्कूल सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिए गए हैं। अब कोई खतरा नहीं है। एवरीटाउन फॉर गन सेफ्टी के अनुसार, यह इस साल अब तक की सबसे घातक स्कूल शूटिंग थी, एवरीटाउन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार की घटना से पहले, 2021 में संयुक्त राज्य भर के स्कूलों में 138 गोलीबारी हुई थी। उन घटनाओं में, 26 मौतें हुईं, पर हर बार दो से अधिक मौतें नहीं हुई।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Michigan US highschool firing
Advertisment