US: अमेरिका के केंटकी में तूफान ने मचाई भयावह तबाही, 50 लोगों के मौत की खबर

author-image
एडिट
New Update
US: अमेरिका के केंटकी में तूफान ने मचाई भयावह तबाही, 50 लोगों के मौत की खबर

अमेरिका में केंटकी के मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इसके चपेट में आने से 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने आपात् काल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत और बचाव का काम जारी है।

मोमबत्ती के कारखाने में नुकसान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

नर्सिंग होम में 2 लोगों के मौत

आर्कन्सास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम भी तूफान की चपेट में आया है। इसके असर से नर्सिंग होम में 2 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इसमें करीब 90 बिस्तर हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने फेसबुक पर इसे 'बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना' बताया है। इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन सेंटर पर कई इमरजेंसी गाड़ियां पहुंची हैं। घायलों की सही संख्या अभी तक सामने नहीं आई है। इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने फेसबुक पर इसे 'बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना' बताया है।

70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं

मिसौरी में सेंट चार्ल्स और सेंट लुइस काउंटी के कुछ हिस्सों में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की खबर है। तूफान शनिवार की सुबह पश्चिमी केंटकी से होकर राज्य के दक्षिणी हिस्से की ओर बढ़ रहा है।ऑगस्टा और मिसौरी में कई मकानों के गिरने की रिपोर्ट है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

US cyclone tornadoes US Powerful storm
Advertisment