US प्रेसिडेंट की दो टूक: अफगान सेनाओं ने बिना लड़े हथियार डाले, राष्ट्रपति गनी इसके जिम्मेदार

author-image
एडिट
New Update
US प्रेसिडेंट की दो टूक: अफगान सेनाओं ने बिना लड़े हथियार डाले, राष्ट्रपति गनी इसके जिम्मेदार

वॉशिंगटन. अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने मंगलवार देर रात देश को संबोधित किया। तालिबान (Taliban) के कब्जे और अफगानिस्तान में बिगड़े हालात को लेकर बाइडेन ने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि गनी अफगानिस्तान को मुश्किल हालात में छोड़कर भाग गए। उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे बिना लड़े अपना देश छोड़कर क्यों भागे? अफगानिस्तान के हालात खराब हैं, लेकिन इसके लिए गनी ही जिम्मेदार हैं। अगर वहां बदहाली है तो इसके लिए जिम्मेदार वही हैं।

हमने ओसामा और अलकायदा को खत्म किया- बाइडेन

बाइडेन ने बताया कि अमेरिका ने कैसे 20 साल पहले अफगानिस्तान में अलकायदा और ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को खत्म किया। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि किन हालातों में अमेरिकी सेना को वहां से लौटना पड़ा और कैसे तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में बहुत जोखिम उठाया। मैं अब अपने सैनिकों की जान खतरे में नहीं डाल सकता। अफगान सेना को अत्याधुनिक हथियार और ट्रेनिंग दी, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया।

‘हमने सही फैसला लिया’

बाइडेन बोले कि मैं कई सालों से कहता रहा हूं कि अफगानिस्तान में हमारी भूमिका राष्ट्र निर्माण (Country Making) की नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमारा फोकस आतंकवाद से लड़ने (Counter Terrorism) पर होना चाहिए। आज आतंकवाद का खतरा कई गुना बढ़ चुका है, ये अफगानिस्तान से भी आगे निकल चुका है। लोग कह रहे हैं कि हमने अफगानिस्तान को बीच अभियान में छोड़ दिया है, लेकिन मैं जानता हूं कि मैंने हमेशा सही फैसला लेने की कोशिश की है।

अफगान नेताओं पर मढ़ा आरोप

बाइडेन ने आगे ये भी कहा कि अफगान नेता अपने लोगों के हित के लिए एकजुट होने में विफल रहे। वे अपने देश के भविष्य के लिए समझौता नहीं कर पाए। अमेरिकी सेना अगर अफगानिस्तान से नहीं हटती तो वो ऐसा कभी नहीं करते। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिद्वंद्वी चीन और रूस चाहते थे कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपने करोड़ों डॉलर बर्बाद करे। 

The Sootr Joe Biden जो बाइडेन US President अमेरिकी राष्ट्रपति Afghan Crisis President Ashraf Ghani राष्ट्रपति अशरफ गनी leave country without fighting अफगान संकट देश छोड़ा