व्हाइट हाउस में ठहाके: US प्रेसिडेंट बोले- भारत में 5 बाइडन थे, मोदी ने कहा- उनके कागजात लाया हूं

author-image
एडिट
New Update
व्हाइट हाउस में ठहाके: US प्रेसिडेंट बोले- भारत में 5 बाइडन थे, मोदी ने कहा- उनके कागजात लाया हूं

वॉशिंगटन. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात काफी हंसी-मजाक के बीच हुई। दोनों ही नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया। बाइडन ने कहा कि वे फिर से व्हाइट हाउस में मोदी का स्वागत कर के खुश हैं, तो वहीं मोदी ने बेहतरीन स्वागत के लिए बाइडन का धन्यवाद किया। इस दौरान एक मजेदार वाकया भी घटा। दरअसल, जब मीडिया के सामने दोनों नेता बातचीत कर रहे थे, तब बाइडन ऑफ-स्क्रिप्ट चले गए। उन्होंने बीच में ही मोदी को अपने 2006 के मुंबई दौरे और वहां मीडिया से हुई बातचीत के बारे में बताना शुरू कर दिया। मोदी ने भी उनकी बात पर हाजिरजवाबी दिखाई। इसके बाद शुरू हुआ ठहाकों का दौर काफी देर तक चला।

बाइडन ने भारत के पुराने दौरे का जिक्र किया

बाइडन ने मोदी के साथ बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति के तौर पर अपने मुंबई दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं मुंबई में था, तब मैं चैंबर के अध्यक्ष से मिला था। वहां भारतीय प्रेस (Indian Media) ने मुझसे पूछा था कि क्या मेरे कुछ अपने रिश्तेदार भारत में हैं? मैंने कहा कि मुझे मालूम नहीं, लेकिन 1972 में मैं जब 29 साल का था, उस समय में मुझे मुंबई से किसी व्यक्ति ने चिट्ठी भेजी थी। उसमें कहा गया था कि उनका भी आखिरी नाम (सरनेम) बाइडन है। बाद में उनसे बात हो नहीं पाई। अगले दिन मीडिया ने ही मुझे बताया कि यहां पर पांच लोगों का सरनेम बाइडन है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘बाद में मुझे पता चला कि ईस्ट इंडिया की टी कंपनी में एक कैप्टन जॉर्ज बाइडन थे। उन्होंने भारत में रुककर भारत की ही एक महिला से शादी की थी। मैं उन्हें कभी नहीं ढूंढ पाया। तो इस बैठक का पूरा मकसद यह है कि आप मेरी उन्हें ढूंढने में मदद करें।’

मोदी की हाजिर जवाबी से हॉल ठहाकों से गूंज गया

बाइडन के जिक्र पर मोदी बोले- ‘आपने भारत में बाइडन सरनेम के लोगों का जिक्र किया। आपने मेरे साथ भी इस बात का उल्लेख किया था। बाद में मैंने काफी कुछ कागजात खोजने की कोशिश की है। कागजात मैं लेकर भी आया हूं। हो सकता है उनमें आगे का कुछ निकल आए। कुछ आपके काम आए।’ दोनों की इस चर्चा पर काफी ठहाके लगे। 

Prime Minister Narendra Modi The Sootr मोदी का अमेरिका दौरा US President US Visit Meeting in White House व्हाइट में मोदी-बाइडन मिले दोनों नेताओं ने ठहाके लगाए