US फर्म का सर्वे: मोदी वर्ल्ड में सबसे मशहूर नेता, बाइडन छठे और जॉनसन 10वें नंबर पर

author-image
एडिट
New Update
US फर्म का सर्वे: मोदी वर्ल्ड में सबसे मशहूर नेता, बाइडन छठे और जॉनसन 10वें नंबर पर

वॉशिंगटन. एक अमेरिकी फर्म के सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दुनिया का सबसे मशहूर (Popular) नेता बताया गया है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) छठे और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) 10वें पायदान पर हैं। ये सर्वे अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट ने किया है। इसमें मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70% है।

मोदी ने कई हस्तियों को पीछे छोड़ा

सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री ने मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजीलियन प्रेसिडेंट जायर बोल्सोनारो समेत कई बड़े नेताओं को लोकप्रियता के ग्राफ में पीछे छोड़ दिया।

 

कोरोना की सेकंड वेव के दौरान गिरी मोदी की लोकप्रियता

सर्वे के मुताबिक, भारत में कोरोना की दूसरी लहर (मई 2021) के दौरान मोदी की लोकप्रियता में गिरावट (Disapproval Rating) पीक पर थी। तब कोरोना के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस मुश्किल हालात से जल्द ही निजात पा ली।

ऐसे बनती है रेटिंग

अप्रूवल (Approval) और डिसअप्रूवल (Disapproval) रेटिंग 7 दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकाली जाती है। इस कैलकुलेशन में 1 से 3% तक का प्लस-माइनस मार्जिन होता है। यानी अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग में 1 से 3% तक की कमी या इजाफा हो सकता है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया था।

PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी The Sootr बोरिस जॉनसन Joe Biden जो बाइडन world Boris Johnson leader claims अमेरिकी राष्ट्रपति US Survey Most Popular 6 position 10 Position अमेरिकी डेटा फर्म का सर्वे पीएम नरेंद्र मोदी सबसे मशहूर मोदी सबसे लोकप्रिय नेता ब्रिटिश पीएम