ALert: 22 महीने के बच्चे ने की डेढ़ लाख की ऑनलाइन शॉपिंग, जानिए दिलचस्प कहानी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
ALert: 22 महीने के बच्चे ने की डेढ़ लाख की ऑनलाइन शॉपिंग, जानिए दिलचस्प कहानी

आजकल बच्चों को बहलाने के लिए पैरेंट्स उन्हें मोबाइल देकर बेफ्रिक हो जाते हैं। इस सोच के साथ की बच्चा सुकून से रहेगा। लेकिन मां-बाप का ये सुकून उन्हें घाटे में भी डाल सकता है। ठीक उसी तरह जैसे यूएस में एक 22 महीने के बच्चे ने अपने पैरेंट्स को करीब डेढ़ लाख रुपये के घाटे में ला दिया।





खेल-खेल में बच्चे ने की डेढ़ लाख की शॉपिंग: मामला अमेरिका के न्यूजर्सी का है। जहां रहने वाले एक भारतीय कपल मधु और प्रमोद कुमार ने अपने बेटे अयांश की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है। मधु कहती हैं कि उन्हें अपने नए घर के लिए फर्नीचर लेना था. ऐसे में वो मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Walmart वेबसाइट पर फर्नीचर (Furniture) आइटम सर्च कर रही थीं। कई आइटम्स Online Shopping Site के कार्ट में ऐड करके रखे हुए थे। लेकिन एक दिन खेल-खेल में उनके बेटे अयांश ने  मोबाइल से फर्नीचर ऑर्डर कर दिया।





— NECN (@NECN) January 23, 2022

 





मां वॉलमार्ट में वापस करेगी सामान: मधू को ये बात तब पता चली जब शॉपिंग किया सामान घर डिलीवर होने लगा। ऑर्डर किए हुए सामान की कीमत डेढ़ लाख रुपये के करीब थी।मधु कुमार के अनुसार, शॉपिंग साइट पर उनके घर का एड्रेस बाय डिफॉल्ट सेट था। इसीलिए कुर्सी, स्टैंड जैसे फर्नीचर उनके घर पहुंचने लगे. हालांकि, जब उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो माजरा समझ आ गया। मधू ने कहा कि वे सारे फर्नीचर को अपने स्थानीय वॉलमार्ट में वापस कर देंगे। राहत की बात है कि उन्हें इसके पैसे भी वापस मिल जाएंगे।



US यूएस shocking furniture बच्चा Online Shopping ऑनलाइन शॉपिंग New jersy Toddler parents alert डेढ़ लाख की शॉपिंग न्यू जर्सी फर्नीचर शॉपिंग