US: कमला 1 घंटे 25 मि. के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति बनीं, बाइडन ने इसलिए लिया फैसला

author-image
एडिट
New Update
US: कमला 1 घंटे 25 मि. के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति बनीं, बाइडन ने इसलिए लिया फैसला

वॉशिंगटन. भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति (US Vice President) कमला हैरिस (Kamala Harris) के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई। 19 नवंबर को वे 1 घंटे 25 मिनट के लिए अमेरिका की कार्यवाहक राष्ट्रपति (acting president) बनाई गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रेग्युलर चैकअप के लिए एनीस्थीसिया पर गए थे। इसलिए उन्होंने कमला को पॉवर ट्रांसफर (Power Transfer) कर दी थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन पास्की ने बताया कि जब बाइडेन एनीस्थीसिया पर थे तो कमला हैरिस ने अपने ऑफिस से काम किया।

कमला हैरिस के नाम कई उपलब्धियां

कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की उपराष्ट्रपति हैं। उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली वे अमेरिकी की पहली महिला हैं। हालांकि अमेरिका में राष्ट्रपति के इलाज के दौरान प्रेसिडेंशियल पॉवर उपराष्ट्रपति को सौंपा जाना सामान्य बात है। जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन उपराष्ट्रपति डिक चेनी को कई बार प्रेसिडेंशियल पॉवर संभालनी पड़ी थी।

आज बाइडन का जन्मदिन

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन आज यानी 20 नवंबर को अपना 79वां बर्थडे (Birthday) मना रहे हैं। 19 नवंबर यानी जन्मदिन से एक दिन पहले वे वॉशिंगटन के बाहर वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर गए। वे हर साल चैकअप कराते हैं, लेकिन इस साल जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनका पहला ट्रीटमेंट है। कॉलोनोस्कोपी एग्जामिनेशन के दौरान बाइडन को बेहोश किया गया। लिहाजा प्रेसिडेंशियल पॉवर कमला हैरिस के पास रही।

अमेरिका US Vice President Acting President President Joe Biden जो बाइडन का फैसला The Sootr कमला बनीं कार्यवाहक राष्ट्रपति कमला हैरिस की एक और उपलब्धि भारतवंशी कमला हैरिस Reguler Check UP Kamala Harris