US: बिल्डिंग में लगी आग से 7 बच्चों समेत 13 की मौत, स्मोक डिटेक्टर थे खराब

author-image
एडिट
New Update
US: बिल्डिंग में लगी आग से 7 बच्चों समेत 13 की मौत, स्मोक डिटेक्टर थे खराब

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दो मंजिला मकान में लगी आग में 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिलाडेल्फिया फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर क्रेग मर्फी ने कहा, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि आग बुझने के बावजूद बिल्डिंग के अंदर से घायलों को निकाले जाने का काम जारी है। 



स्मोक डिटेक्टर खराब होने के चलते हुआ हादसा 

फिलाडेल्फिया शहर की N23rd स्ट्रीट के 800 ब्लॉक के तीन मंजिला घर में लगी आग की चपेट में आने से सभी की मौत हुई। यह बिल्डिंग फिलाडेल्फिया पब्लिक हाउसिंग अथॉरिटी की है। माना जा रहा है कि बिल्डिंग में आग लगने स्मोक डिटेक्टर्स खराब होने की वजह से लगी।  जिनके चलते बिल्डिंग में मौजूद लोगों को समय पर आग लगने का अलर्ट नहीं मिल सका। डिप्टी कमिश्नर मर्फी ने कहा कि बिल्डिंग में चार स्मोक डिटेक्टर्स लगे थे और चारों खराब मिले हैं।



फायर इंस्पेक्शन मई 2021 में हुआ था 

रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डिंग का आखिरी बार फायर इंस्पेक्शन मई 2021 में हुआ था और उस समय 6 स्मोक डिटेक्टर्स चालू हालत में थे। डिप्टी फायर कमिश्नर ने कहा  फिलहाल हादसे के कारण के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन डिपार्टमेंट इसकी जांच करेगा। उन्होंने कहा, इसे संदिग्ध मानना आवश्यक नहीं है, लेकिन हम सभी इस पर ध्यान दे रहे हैं कि आज तेजी से इतने बड़े पैमाने पर क्यों फैल गई। इसकी हाइएस्ट लेवल पर जांच की जाएगी।


USA Philadelphia fire smoke detector