फौजी ड्रेस में दिखे यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की, बोले- अंतिम सांस तक लडूंगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
फौजी ड्रेस में दिखे यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की, बोले- अंतिम सांस तक लडूंगा

कीव. यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं। रूसी सैनिकों के यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसने की खबर है, लेकिन यूक्रेन घुटने टेकने के लिए तैयार नहीं है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की के नए वीडियो मैसेज से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जेलेंस्की फौजी की ड्रेस में भी नजर आए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके जज्बे की जबर्दस्त तारीफ हो रही है।



वीडियो में ये बोले जेलेंस्की: ‘हम यहां हैं। हमारी फौज भी यहां हैं। हमारे नागरिक भी यहां हैं। हम यहां अपनी आजादी की रक्षा के लिए हैं। हम अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहेंगे।’ इस वीडियो में उनके साथ प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रपति भवन के कुछ अन्य अधिकारी भी हैं।




— Mehdi Hasan (@mehdirhasan) February 25, 2022



इसलिए जारी किया वीडियो: जेलेंस्की ने यह मैसेज ऐसे समय पर जारी किया है, जब उनके देश छोड़कर भागने की अफवाह उड़ रही थी। उन्होंने वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि वे राजधानी कीव में ही हैं और अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। 



इससे पहले भी की थी भावुक अपील: जेलेंस्की ने इससे पहले भी एक भावुक अपील की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि, मैं यूक्रेन में ही हूं। मेरा परिवार भी यहीं हैं। हमारा परिवार गद्दार नहीं है। वे सब यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि रूस का पहला टारगेट में हूं और दूसरा मेरा परिवार। 



सोशल मीडिया पर जेलेंस्की की सराहना




— Asaad Hanna (@AsaadHannaa) February 24, 2022




— soheeb mir???????? (@MirSoheeb) February 26, 2022


Vladimir Putin व्लादिमीर पुतिन Russian President रूसी राष्ट्रपति Russia रूस यूक्रेन Ukraine रूस यूक्रेन तनाव Russia-Ukraine Tension War Volodymyr Zelenskyy Ukrainian President युद्ध वेलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन राष्ट्रपति