कीव. यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं। रूसी सैनिकों के यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसने की खबर है, लेकिन यूक्रेन घुटने टेकने के लिए तैयार नहीं है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की के नए वीडियो मैसेज से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जेलेंस्की फौजी की ड्रेस में भी नजर आए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके जज्बे की जबर्दस्त तारीफ हो रही है।
वीडियो में ये बोले जेलेंस्की: ‘हम यहां हैं। हमारी फौज भी यहां हैं। हमारे नागरिक भी यहां हैं। हम यहां अपनी आजादी की रक्षा के लिए हैं। हम अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहेंगे।’ इस वीडियो में उनके साथ प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रपति भवन के कुछ अन्य अधिकारी भी हैं।
I didn’t have a view one way or the other on Zelenskyy prior to this conflict but he’s been pretty impressive so far. https://t.co/LPBgAQo1Nt
— Mehdi Hasan (@mehdirhasan) February 25, 2022
इसलिए जारी किया वीडियो: जेलेंस्की ने यह मैसेज ऐसे समय पर जारी किया है, जब उनके देश छोड़कर भागने की अफवाह उड़ रही थी। उन्होंने वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि वे राजधानी कीव में ही हैं और अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।
इससे पहले भी की थी भावुक अपील: जेलेंस्की ने इससे पहले भी एक भावुक अपील की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि, मैं यूक्रेन में ही हूं। मेरा परिवार भी यहीं हैं। हमारा परिवार गद्दार नहीं है। वे सब यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि रूस का पहला टारगेट में हूं और दूसरा मेरा परिवार।
सोशल मीडिया पर जेलेंस्की की सराहना
Respect to the Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy
Stand for #Ukraine pic.twitter.com/Nf9WHDGGdq
— Asaad Hanna (@AsaadHannaa) February 24, 2022
The President of Ukraine, Volodymyr Zelenskyy on duty for his country.❤#RussiaUkraineWar #Kyiv pic.twitter.com/4h1MMGTu6u pic.twitter.com/eex2eAdCWD
— soheeb mir???????? (@MirSoheeb) February 26, 2022