मां अपने बच्चों की मुसीबत के सामने कुर्बानी भी देने में हिचकिचाती नहीं है। लेकिन क्या कोई मां अपने बच्चे को खुद मौत के मुंह में धकेल सकती है। ताशकंद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 3 साल की मासूम को उसकी मां ने भालू के बाड़े में फेंक दिया।
भालू के बाड़े में बच्ची को फेंका: घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां के नेशनल जू में मां ने अपनी बच्ची को अचानक भालू के बाड़े में फेंक देती है। यह बाड़ा या कहें खाई करीब 16 फीट गहरी थी। इसके बावजूद बच्ची बच गई। हालांकि उसे कुछ हल्की चोटें आईं हैं और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि इस महिला की मानसिक हालत अच्छी नहीं है।
— EHA News (@eha_news) February 1, 2022
जू वर्कर की सूझबूझ से बची जान: जू के कर्मचारी अलर्ट हो जाते हैं और भालू को कुछ खाने का लालच देते हैं। जैसे ही भालू का ध्यान खाने की तरफ जाता है, इतने में ही बेहद फुर्ती के साथ कर्मचारी बच्ची को बांहों में उठाते हैं और उसे बाड़े से बाहर ले आते हैं।
महिला पर कत्ल की कोशिश के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। अगर आरोप साबित हो जाता है तो उसे 15 साल तक की सजा हो सकती है।