ढाका. दुनिया के कई बड़े देशों में टीकाकरण अपनी अंतिम कगार पर है। जब पूरी दुनिया में टीकाकरण(vaccination) खत्म होने वाला है तो बांग्लादेश में टीकाकरण की शुरुआत हुई है। यहां के रोहिंग्या मुस्लमानों(rohingya muslim) को 10 अगस्त को पहला डोज लगा। इनमें 55 साल या उससे अधिक उम्र के लोग शामिल थे। म्यांमार(Myanmar) में हुई क्रूर कार्रवाई के भागकर एक लाख रोहिंग्याओं ने बांग्लादेश (Bangladesh) में पनाह ली थी।
48 हजार रोहिंग्याओं को टीका लगेगा
कॉक्स बाजार जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी महबूब उर रहमान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र निकायों की मदद से 10 अगस्त की टीका लगा। मंगलवार से बृहस्पतिवार के बीच कम से कम 48 हजार लोगों को टीका लगेगा। इनमें 55 से अधिक को टीका लगना है।
कई चरणों में टीका लगया जाएगा
अधिकारियों की माने तो सभी एडल्ट को भी जल्द ही टीका लगेगा। इसके लिए कई चरणों में शुरुआत होगी। म्यांमार के रखाइन प्रांत के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में वहां रहने वाले रोहिंग्याओं को टीका लगाने की कोई योजना नहीं है।