इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, संसद स्थगित, आज संबोधित करेंगे कैप्टन

author-image
एडिट
New Update
इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, संसद स्थगित, आज संबोधित करेंगे कैप्टन

इस्लामाबाद. मेसंसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। संसद की कार्यवाही 25 अप्रैल तक स्थगित हो गई है। रविवार यानी 3 अप्रैल को इमरान संसद की कार्यवाही में शरीक नहीं हुए थे। उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात की। हालांकि इमरान सरकार के खिलाफ वोटिंग नहीं हुई। लेकिन माना जा रहा है कि इमरान आज देश को संबोधित करेंगे। इसमें वे अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। 



इससे पहले इमरान सरकार का घर जाना तय माना जा रहा था। 2 अप्रैल रात इमरान ने अपने घर पर पार्टी के सांसदों को बुलाया था। इस मीटिंग में महज 140 सांसद ही पहुंचे थे। दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन यानी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट का आंकड़ा 200 पार गया है। जिससे संभावना था कि वोटिंग में इमरान सरकार बहुमत खो सकती थी।



लंदन में नवाज शरीफ पर हमला



पाकिस्तान के पू़र्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में हमला हुआ है। अज्ञात बदमाशों ने ऑफिस के सामने नवाज पर फोन फेंक दिया। इससे उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। इस हमले के लिए नवाज की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को जिम्मेदार ठहराया है।



सड़कों पर निकले लोग



शनिवार शाम इमरान ने अचानक अवाम से लाइव सेशन में फोन पर बातचीत की। मजे की बात तो यह थी कि 11 फोन कॉल्स में से 8 उन लोगों की थीं जो दूसरे देशों में रहते हैं। हर किसी ने इमरान और उनकी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े। वजीर-ए-आजम ने फौज के न्यूट्रल होने पर तंज कसा। इमरान ने आगे कहा कि अविश्वास प्रस्ताव अपोजिशन और अमेरिका की साजिश है। रविवार को पूरा मुल्क सड़कों पर निकले और इस साजिश के खिलाफ प्रदर्शन करे।



पाक में हिंसा की आशंका



राजनीतिक उथल-पुथल के चलते इस्लामाबाद में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया। करीब 3 हजार पुलिसकर्मी संसद के आसपास तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रेंजर्स को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। एक तरफ इमरान खान के समर्थक राजधानी में जुट रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने समर्थकों के साथ तैयार है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि दोनों पक्षों के समर्थक हिंसा फैला सकते हैं। 


इमरान खान imran khan news pm imran khan news pakistan pm imran khan imran khan pti imran khan today imran khan afraid of no confidence vote पाकिस्तान में राजनीति पाक पीएम इमरान खान इमरान सरकार गिरी पाक अविश्वास प्रस्ताव imran khan government