BIRMINGHAM. 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में गोल्ड मेडल जीता। मुकाबले में चोटिल होने के बाद भी जेरेमी ने हार नहीं मानी और देश को स्वर्ण पदक दिलाया। जेरेमी ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में सोना जीता। जेरेमी लालरिनुंगा ने 300 किलोग्राम वजन उठाया। समोआ के वाइवापा आइओने ने 293 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत 2 गोल्ड जीत चुका है। रविवार को वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता था।
वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता गोल्ड। 19 साल के जेरेमी ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में जीता सोना। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का दूसरा गोल्ड।@anandpandey72 @harishdivekar1 #CommonwealthGames2022 #JeremyLalrinnunga #CWG2022 #Brimingham2022 #GoldMedal pic.twitter.com/CmyQpjxgtw
— TheSootr (@TheSootr) July 31, 2022
जेरेमी ने स्नैच के पहले प्रयास में उठाया 136 किलोग्राम वजन
जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 136 किलोग्राम वजन उठाकर ही गोल्ड मेडल की पोजीशन पर आ गए थे। दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलोग्राम वजन उठाया और अपनी पोजीशन मजबूत की। जेरेमी ने तीसरे प्रयास में 143 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की लेकिन वे उठा नहीं सके।
India...India....???????? pic.twitter.com/BQb22mTINu
— Jeremy Lalrinnunga (@raltejeremy) July 31, 2022
क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में चोटिल हो गए थे जेरेमी लेकिन नहीं मानी हार
जेरेमी लालरिनुंगा ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 154 किलोग्राम वजन उठाया। हालांकि वे इस दौरान चोटिल भी हो गए थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 2 बार वेटलिफ्ट करने आए। दूसरे प्रयास में उन्होंने 160 किलोग्राम वजन उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 164 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
Lifting three tons over my shoulder wouldn’t have been possible without the strength of my nation backing me. ????️♂️
This is gold is just the beginning! ????????????#WeAreTeamIndia #CWG22 #B2022 #Weightlifting #GoldForIndia #blessed pic.twitter.com/LJqy45f6GS
— Jeremy Lalrinnunga (@raltejeremy) July 31, 2022
युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा 2011 के कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड मेडल जीता था। जेरेमी 2018 के यूथ ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।