पेगासस जासूसी मामले में नामों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। दुनिया के 14 नेताओं से जुड़े नंबर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा समेत 14 विश्व नेताओं का नाम इस लिस्ट में होने की आशंका जताई जा रही है। लीक हुए डेटाबेस पर 50,000 नंबरों में से कुछ ऐसे नंबर भी थे जिनके फोन पेगासस जासूसी द्वारा हैकिंग के लिए टारगेट पर थे।
तीन नामों की पहचान
20 जुलाई को जारी नामों की लिस्ट में कुछ नए नाम सामने आए हैं। जिनमें से एनएसओ ने कम से कम तीन नामों की पहचान की गई है। जिसमें मैक्रों, मोरक्को के राजा मोहम्मद VI और डब्ल्यूएचओ के निदेशक एनएसओ ग्रुप कस्टमर के तौर पर कभी टारगेट पर नहीं थे। फिर भी 50 हजार नंबरों में इनके नंबर भी मिले हैं।
लिस्ट में कई नेताओं के नाम
लीक हुए डेटाबेस के फोन नंबरों में मोरक्को के मोहम्मद VI, तीन राष्ट्रपति - फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों, इराक के बरहम सालिह और दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामफोसा के नाम तो हैं ही इसके अलावा तीन प्रधानमंत्री- पाकिस्तान के इमरान खान, मिस्र के मुस्तफा मदबौली और मोरक्को के साद-एडिन एल ओथमानी का नाम भी शामिल हैं।