ऐसे मिली प्लेटफॉर्म शुरू करने की प्रेरणा, Me at Zoo क्या है? यूट्यूब की कहानी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
ऐसे मिली प्लेटफॉर्म शुरू करने की प्रेरणा, Me at Zoo क्या है? यूट्यूब की कहानी

नई दिल्ली. आज यानी 14 फरवरी को यूट्यूब की शुरुआत हुए 17 साल हो चुके हैं। इसे पेपल (Payple) के तीन पूर्व कर्मचारियों (X-Employees) चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम तीनों ने मिलकर फरवरी 2005 में बनाया था। यूट्यूब को बनाने का ख्याल कैसे आया, इस पर तीनों क्रिएटर्स अपनी अलग-अलग कहानी बताते हैं।



दो अलग-अलग तर्क: हर्ले और चेन बताते हैं कि 2005 के शुरुआती महीनों के दौरान सैन फ्रांसिस्को शहर में चेन के अपार्टमेंट में एक डिनर पार्टी में खींचे वीडियो को शेयर करने में प्रॉब्लम आई थी और इससे ही यूट्यूब बनाने का विचार उनके मन में आया। हालांकि, तीसरे क्रिएटर करीम पार्टी में शामिल नहीं थे और उन्होंने इस बात से इनकार किया। करीम ने यूट्यूब के लिए प्रेरणा 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी की वीडियो क्लिप ऑनलाइन नहीं मिलने को माना है। मतलब ये की 2004 में जो हिंद महासागर में सुनामी आई था, उसका वीडियो किसी ना किसी पास हो सकती थी, लेकिन उसके पास उसे ऑनलाइन शेयर करने का कोई प्लेटफार्म नहीं होगा। इसलिए करीम में मन में यूट्यूब का ख्याल आया। 



गूगल ने खरीदा: 9 अक्टूबर 2006 को यह घोषणा हुई कि यूट्यूब को गूगल द्वारा ख़रीदा जाएगा और 13 नवंबर 2006 को गूगल ने यूट्यूब को 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था। वर्तमान में इसका हेड क्वार्टर अमेरिका के सैन ब्रूनो (कैलिफोर्निया) स्थित है। आज गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है।



गैराज से ऑफिस तक का सफर: सबसे पहले 14 फरवरी 2005 को चाड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चेन (Steve Chen) और जावेद करीम (Jawed Karim) ने YOUTUBE.com नाम से एक डोमेन नेम रजिस्टर करवाया। इस समय यूट्यूब का ऑफिस एक गैराज में था। यूट्यूब की तरक्की का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वेबसाइट पर 2005 के अंत में Sequoia Capital कंपनी ने 3.5 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।



Youtube का पहला वीडियो: यूट्यूब के कोफाउंडर जावेद करीम ने दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट पर पहला वीडियो यूट्यूब के बनने के ढाई महीने बाद अपलोड किया था। 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किए गए इस वीडियो का नाम Me At The Zoo था। 18 सेकंड का ये वीडियो यूट्यूब की हिस्ट्री का सबसे पहला वीडियो बना। एक रिसर्च के अनुसार, यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे से ज्यादा वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इसका मतलब यह है कि 1 घंटे में 30 हजार घंटे के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल भारतीय म्यूजिक चैनल T-Series है, जिसके अक्टूबर 2021 तक करीब 195 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।



भारत के सबसे पॉपुलर क्रिएटर: हमारे यहां फेमस यूट्यूबर अजय नागर हैं, जिन्हें carry minati के नाम से जानते है। इनके यूट्यूब पर 3.11 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।


Indian Ocean हिंद महासागर YouTube यूट्यूब अमेरिका San Francisco Google US गूगल Video Plateform Subscribers वीडियो प्लेटफॉर्म सैन फ्रांसिस्को सब्सक्राइबर्स