मैदान में हेलिकॉप्टर: चलते मैच में उतरी एयर एंबुलेंस, खिलाड़ी लौटे पवेलियन

author-image
एडिट
New Update
मैदान में हेलिकॉप्टर: चलते मैच में उतरी एयर एंबुलेंस, खिलाड़ी लौटे पवेलियन

इंगलैंड. यहां के ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड में काउंटी क्रिकेट मैच चल रहा था। मंगलवार यानी 21 सितंबर को चलते मैच के दौरान एक हेलिकॉप्टर आकर मैदान पर उतर गया। इसके बाद खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और मैच करीब 1 घंटे तक रुका रहा।

एयर एंबुलेंस इमरजेंसी में उतरा था मैदान पर

मैदान पर उतरा ये हेलिकॉप्टर एयर एंबुलेंस था, जो एक पेशेंट के इलाज करने के बाद बेस की तरफ लौट रहा था। उसके बाद उसे जानकारी मिली की ब्रिस्टल ग्राउंड के पास एक पेशेंट गंभीर हालत में था। आस-पास कोई खाली जगह न होने के कारण हेलिकॉप्टर को ग्राउंड पर ही उतारना पड़ा।

मैच के शुरुआत का मामला

ग्लूस्टरशायर और डरहम के बीच मैच शुरू ही हुआ था। ग्लूस्टशायर की टीम फील्डिंग कर रही थी और पहले ओवर की पांच गेंदों पर खेल चल ही रहा था की उस दौरान एयर एंबुलेंस जमीन पर उतरी, इसकी जानकारी मैच ऑफिशियल्स को दे दी गई थी। इसलिए हेलिकॉप्टर के उतरने पर खिलाड़ी ग्राउंड से बाहर जाने लगे।

द सूत्र The Sootr air ambulance landed on ground during match मैदान में हेलिकॉप्टर काउंटी क्रिकेट मैच चलते मैच में हेलिकॉप्टर उतरा खिलाड़ी लौटे पवैलियन