USA बना इंटरनेशल सोलर अलायंस का हिस्सा, भारत ने की थी शरुआत

author-image
एडिट
New Update
USA बना इंटरनेशल सोलर अलायंस का हिस्सा, भारत ने की थी शरुआत

सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए भारत की ओर से शुरू किए गए इंटरनेशनल सोलर अलायंस का अमेरिका भी हिस्सा बन गया है। अब अमेरिका के भी इस संगठन का हिस्सा बनने के बाद कुल सदस्य देशों की संख्या 101 हो गई है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।

भारत ने 2015 में शुरू किया था यह गठबंधन

अलायंस की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसिस ओलांद ने 2015 में पैरिस में हुए क्लाइमेट समिट में की थी।अमेरिका ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में क्लाइमेट चेंज पर चर्चा के लिए आयोजित COP26  के दौरान इस संगठन में शामिल होने की घोषणा की। राष्ट्रपति भवन में हुई इस समिट में फ्रांस के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश समेत 23 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, 10 देशों के मंत्री समेत 121 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। 

America inetrnational solar alliance india us cop26 america india