अमेरिका में भयंकर बर्फबारी, तूफान से 48 घंटे में 12 हजार फ्लाइट्स कैंसिल, ठंड से 34 लोगों की मौत, फोटोज में देखें तबाही का मंजर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अमेरिका में भयंकर बर्फबारी, तूफान से 48 घंटे में 12 हजार फ्लाइट्स कैंसिल, ठंड से 34 लोगों की मौत, फोटोज में देखें तबाही का मंजर

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका में आए बर्फीले तूफान से 60% से ज्यादा आबादी यानी 20 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे है। बर्फीले तूफान से 10 हजार उड़ानें रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तूफान को साइक्लोन बॉम्ब कहा जा रहा है। तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए है और बिजली लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। कई शहर अंधेरे में डूब गए है। 




publive-image

अमेरिका में बर्फीले तूफान से हाल बेहाल





publive-image

अमेरिका की 60% आबादी सर्दी से प्रभावित




बर्फीले तूफान से 12 हजार उड़ानें रद्द



अमेरिका में आए बर्फीले तूफान की वजह से पिछले 48 घंटे में 12 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। कई जगहों पर बर्फबारी में वाहनों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। सड़कों पर भारी बर्फ के चलते एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इस वजह से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 




देखें तबाही की फोटोज




publive-image

 बर्फीले तूफान से 12 हजार उड़ानें रद्द





publive-image

घरों, वाहनों पर बर्फ की मोटी परत बिछी





publive-image

भयंकर बर्फबारी की चपेट में अमेरिका 





publive-image

अमेरिका के कई शहरों की बिजली गुल





publive-image

भीषण तूफान में कई लोगों की मौत



34 people died due to snowfall in America Snowfall in America अमेरिका में  बर्फबारी से फ्लाइट्स कैंसिल अमेरिका में बर्फबारी से  34 लोगों की मौत अमेरिका में  बर्फबारी flights canceled due to snowfall in America