/sootr/media/post_banners/8115b2e2afe49e56c30a8c3b1047d4ae913faee28e5e5c56c317ae7c59a600b6.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका में आए बर्फीले तूफान से 60% से ज्यादा आबादी यानी 20 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे है। बर्फीले तूफान से 10 हजार उड़ानें रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तूफान को साइक्लोन बॉम्ब कहा जा रहा है। तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए है और बिजली लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। कई शहर अंधेरे में डूब गए है।
बर्फीले तूफान से 12 हजार उड़ानें रद्द
अमेरिका में आए बर्फीले तूफान की वजह से पिछले 48 घंटे में 12 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। कई जगहों पर बर्फबारी में वाहनों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। सड़कों पर भारी बर्फ के चलते एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इस वजह से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
देखें तबाही की फोटोज