100 दिन तक समुद्र के अंदर रहकर अमेरिकी प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पानी में सिकुड़ गया शरीर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
100 दिन तक समुद्र के अंदर रहकर अमेरिकी प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पानी में सिकुड़ गया शरीर

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के फ्लोरिडा में एक प्रोफेसर का हैरान करने वाला अनोखा रिकॉर्ड चर्चा में है। अमेरिकी नौसेना के पूर्व गोताखोर और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी ने लगातार 100 दिन तक समुद्र के नीचे रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि इतने दिनों तक पानी के अंदर रहने के बाद वे सिकुड़ चुके हैं। उनकी लंबाई कुछ सेंटीमीटर कम हो गई है। डिटुरी ने 1 मार्च से फ्लोरिडा की लार्गो सिटी में मौजूद समुद्र में रहने का फैसला किया। शुरुआत में ही डिटुरी ने ठान लिया था कि वो 10 दिनों तक पानी के अंदर रहेंगे और उन्होंने अपने 100 दिन की चुनौती को पूरा कर लिया।




— Didier (@LetItShine69) June 13, 2023



इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो



डिटुरी ने अपने 100 दिनों का अनुभव लोगों के साथ भी शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के सहारे अपने इस अनुभव का जिक्र किया। इंस्टाग्राम पर जोसेफ डिटुरी ने लिखा कि 100 दिनों के लिए समुद्र के नीचे रहना कुछ भी नया तलाशने के लिए हमेशा व्यक्तिगत और पेशेवर खोजों का परिणाम होता है। इस अनुभव ने मुझे काफी बदल दिया है। मुझे उम्मीद है कि मैंने खोजकर्ताओं और शोधकर्ताओं की एक नई पीढ़ी को सभी सीमाओं को पार करने और अपने लिए कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया है।



लोगों को वीडियो आ रहा पसंद



डिटुरी ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट 2 दिन पहले शेयर किया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे अब तक 2500 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा बधाई! अध्ययन विज्ञान के लिए कई जवाब और कई और सवाल लेकर आए!। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको और परियोजना में शामिल सभी लोगों को बधाई। आप एक प्रेरणा हैं। यहां आपको जमीन पर वापस जीवन के लिए सहजता से समायोजित करें। वूहू !! यू आर अमेजिंग।



तोड़ा साल 2014 का रिकॉर्ड



डिटुरी के इतने दिनों तक पानी के अंदर रहने के बाद उनकी लंबाई मापी गई, तो वे सिकुड़ चुके हैं। वे कुछ सेंटीमीटर छोटे हो गए हैं। 55 साल के प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी ने 2014 में बनाया गया 73 दिनों तक पानी के नीचे रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने 100 दिनों तक पानी के अंदर रहकर अपना रिसर्च किया। जब वो 100 दिनों के बाद पानी से बाहर आए तो शहर के लोग उनके स्वागत में खड़े थे।



ये खबर भी पढ़िए..



द्वारकाधीश मंदिर पर क्यों फहराए गए 2 झंडे, क्या है बिपरजॉय चक्रवात से इनका कनेक्शन?



क्या रिसर्च कर रहे थे प्रोफेसर डिटुरी?



साउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डिटुरी ये समझना चाहते थे कि पानी के अंदर लंबे समय तक रहने से इंसान के शरीर पर क्या असर पड़ता है। साथ ही उन्होंने ये जानने की कोशिश भी की कि क्या पानी के नीचे रहने की वजह से इंसान की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है?


100 दिन तक समुद्र के अंदर रहा फ्लोरिडा में एक प्रोफेसर का वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेरिकी प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी posted video on social media expert in biomedical engineering stayed under the sea for 100 days World record of a professor in Florida Professor Joseph Dituri बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञ
Advertisment